आसमान में चमकेगा सुशांत सिंह राजपूत का तारा, US की फैन रक्षा ने सौरमंडल में रजिस्टर्ड कराया स्टार
- 1 / 5
सुशांत सिंह राजपूत भले ही दुनिया इस दुनिया में न हों लेकिन लोगों के दिलों में वह हमेशा ही रहेंगे। सुशांत की मौत का जितना शौक उनके परिवार को लगा है उतने ही दुखी उनके चाहने वाले भी हैं। सुशांत बॉलीवुड के एकलौते ऐसे कलाकार थे जिन्होंने अपने लिए चांद पर भी जमीन का एक टुकड़ा खरीदा था। उन्हें तारों को देखना का काफी शौक था। वे घर बैठे अपने टेलीस्कॉप के सहारे आसमान के तारों को देखा करते थे। लिहाजा अब सुनने में आ रहा है वे खुद भी आसमान में तारा बनकर चमकेंगे। उनकी एक फैन ने उन्हें अनोखी श्रद्धांजलि दी है। सुशांत की एक महिला फैन ने अपने पसंदीदा स्टार के लिए सौरमंडल पर एक तारा रजिस्टर कराया है। सौरमंडल पर जिस फैन ने तारा रजिस्टर कराया है उसका सर्टिफिकेट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
- 2 / 5
सुशांत की रक्षा नाम की फैन ने तारा के रजिस्ट्रेशन लैटर की एक फोटो भी अपने ट्वीटर पर शेयर की है। इस पोस्ट के जरिए रक्षा ने बताया कि सुशांत हमेशा तारों के शौकीन रहे हैं और इसलिए मुझे उनके नाम पर एक तारे का नाम रखना सही लगा। आप हमेशा ऐसे ही चमकते रहें। रक्षा यूनाइटेड स्टेट्स की रहने वाली हैं। रक्षा के इस सर्टिफिकेट को काफी लोग फेक भी बता रहे हैं तो तमाम उनके कदम को सराह भी रहे हैं।
- 3 / 5
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैन्स और दोस्त पुराने वीडियो और फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उन्हें कोई भूल नहीं पा रहा है। हर कोई चाहता है कि सुशांत की मौत के कारणों का जल्द से जल्द पता चले। वहीं मुंबई पुलिस भी अभिनेता की मौत की गुत्थी सुलझाने में दिन-रात लगी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किन वजहों से उन्होंने ऐसा कदम उठाया था।
- 4 / 5
सुशांत की मौत में एक नया मोड़ आया है। अब कहा जा रहा है कि मुंबई पुलिस उस कपड़े की जांच करेगी जिससे सुशांत ने फांसी लगाई थी। पुलिस पता लगाएगी कि जिस कपड़े से लटककर सुशांत सिंह ने खुदकुशी की क्या वह कपड़ा इतना बोझ उठा पाने में सक्षम भी था या नहीं।
- 5 / 5
वहीं दूसरी सुशांत की मौत में अब सूरज पांचोली का नाम भी शामिल हुआ है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पहले उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने भी आत्महत्या कर ली थी। सुशांत और दिशा के निधन के बाद से ही बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली पर भी कई आरोप लगे, साथ ही कहा गया सुशांत सिंह राजपूत और सूरज पंचोली के बीच हाथापाई भी हुई थी। इन आरोपों को लेकर सूरज पंचोली भड़के नजर आए। हालांकि सूरज ने एकइंटरव्यू में उन पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, सुशांत के साथ क्या हाथापाई हुई है? मेरा उनसे कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ है, इस बारे में मैं पहले भी सफाई दे चुका हूं और सलमान खान मेरी जिंदगी में दखल क्यों देंगे? क्या उनके पास कोई और काम नहीं है। मैं यह तक नहीं जानता कि दिशा है कौन. अपनी जिंदगी में मैं दिशा से कभी नहीं मिला. सुशांत के निधन के बाद मुझे दिशा के बारे में पता चला और मुझे उनके परिवार के लिए दुख है. किसी ने इस बात को अपने पर्सनल फेसबुक एकाउंट पर लिखा था।''