
बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) के पोते करण देओल (Karan Deol) भी अब तक दो फिल्में कर चुके हैं। दूसरी तरफ धर्मेंद्र भी अभी तक बॉलीवुड में एक्टिव हैं और काम कर रहे हैं। दादा-पोते का यह रिश्ता बेहद खास है और दोनों एक-दूसरे के साथ काफी समय भी बिताते हैं।

करण देओल अपने दादा को अपना सुपरहीरो मानते हैं और कई मौकों पर करण यह कह भी चुके हैं।

करण दादा को बड़े पापा कहकर बुलाते हैं और उनके साथ काफी समय बिताते हैं।

दादा धर्मेंद्र भी पोते करण से खूब प्यार करते हैं और उस पर जान छिड़कते हैं।

करण और धर्मेंद्र दोनों कई बार साथ में तस्वीरें भी शेयर करते हैं जिनमें उनका क्लोज बॉन्ड देखने को मिलता है।

करण देओल की पहली फिल्म पल पल दिल के पास की प्रमोशन के दौरान उनके पापा सनी देओल और दादा सनी देओल साथ रहे थे।

हर दादा पोते की तरह इनका रिश्ता भी खास है। साथ ही धर्मेंद्र अपने पोते को इंडस्ट्री में अच्छा काम करने और लंबे समय तक टिकने की सलाह भी देते हैं। (All Photos: Karan Deol Instagram)