
सलमान खान (Salman Khan) के भाई सोहेल खान (Sohail Khan) और उनकी पत्नी सीमा खान (Seema Khan) का तलाक होने जा रहा है। कल दोनों ने मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक (Sohail and Seema Divorce) की अर्जी डाली है। जहां एक तरफ दोनों की तलाक की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है, वहीं दोनों की लव स्टोरी (Love Story) भी कुछ ऐसी ही है। दोनों ने 15 मार्च 1998 को शादी रचाई थी।

कहा जाता है कि सोहेल और सीमा की पहली मुलाकात एक्टर चंकी पांडे की सगाई में हुई थी। तब सीमा मुंबई में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही थीं।

उसी वक्त सोहेल खान भाई सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ को डायरेक्ट कर रहे थे और फिर उनकी सीमा से अक्सर मुलाकात होने लगी थी।

धीरे-धीरे यह मुलाकात प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का प्लान बनाया लेकिन सीमा के परिवार वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे।

ऐसे में सीमा के परिवार की मर्जी के खिलाफ दोनों ने शादी रचाई थी और यह शादी तब हुई थी जब फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ रिलीज हुई थी। वह सीमा को लेकर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में पहुंचे थे और पिता सलीम खान से सीमा की मुलाकात करवाई।

निकाह के लिए मौलवी की जरूरत थी और देर रात का वक्त था। ऐसे में सोहेल खान ने मस्जिद जा रहे एक मौलवी को पकड़ा और अपने घर ले आए। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें मजबूरन रास्ते से ही मौलवी को उठाना पड़ा था। इस तरह दोनों की शादी हो गई।

इसके बाद सोहेल ने हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी रचाई थी। शादी के दो साल पहले सीमा ने पहले बच्चे निरवान को जन्म दिया। फिर 2011 में दूसरे बेटे योहान का जन्म हुआ। अब दोनों एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं। (All Photos: Social Media)