
कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो अपने पहले ही शो से छोटे पर्दे का बड़ा नाम बन गई थीं। इन एक्ट्रेसेस को उनके पहले ही शो ने खूब शोहरत दिलाई थी। तमाम शोहरत और दौलत कमाने के बावजूद भी इनमें से कई टीवी एक्ट्रेसेस ऐसी रही हैं जिन्हें अपने करियर में आगे चलकर बेरोजगारी के दिन देखने पड़े। आइए डालते हैं ऐसी ही कुछ फेमस टीवी एक्ट्रेसेस पर एक नजर:

रुबिना दिलैक टीवी सीरियल शक्ति: अस्तित्व के अहसास की में किन्नर बहू का रोल निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हो गई थीं। पिछले साल उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस का खिताब भी अपने नाम किया था। इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनके पास पिछले कुछ समय से कोई काम नहीं था। बेरोजगारी से परेशान होकर ही उन्होंने रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए हामी भरी थी।

टीवी के नागिन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा ने एक हजारों में मेरी बहना है से अपना टीवी करियर शुरू किया था। उसके बाद करीब सालभर तक उनके पास कोई काम नहीं था। बेरोजगारी के कठिन दिन काटने के बाद उन्हें जमाई राजा का ऑफर मिला था।

श्वेता तिवारी एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा के किरदार से खूब लोकप्रिय हुई थीं। लेकिन आगे चलकर उन्हें भी बेरोजगारी के दिन देखने पड़े थे। श्वेता आखिरी बार खतरों के खिलाड़ी 11 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं।

सुमोना चक्रवर्ती भी अपनी बेरोजगारी का दर्द बयां कर चुकी हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा था- काम नहीं है, फिर भी परिवार को पाल पा रही हूं, यह भी एक प्रिवलेज है। कई बार खराब महसूस होता है। एंडोमिट्रियोसिस के कारण दर्द होता है, मूड स्विंग्स होते हैं जो इमोशनली बहुत खराब महसूस कराते हैं।

कसौटी डिंदगी में कोमलिका के किरदार से मशहूर होने वालीं एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने एक इंटरव्यू में कहा था – कोमोलिका के रोल के बाद उनके पास कोई काम नहीं आया। इस किरदार के कारण उनके कोई पास भी नहीं फटकता था। किसी ने उन्हें कोई काम ऑफर नहीं किया। हर कोई उन्हें इस किरदार से जोड़ता रहा।