श्रीकृष्णा में गोकुल की ग्वालिन बन जीता था कान्हा का दिल, जानिये- इन दिनों कहां हैं भैरवी रायचुरा
- 1 / 9
रामानंद सागर के धारावाहिक श्रीकृष्णा में न सिर्फ कान्हा बन स्वप्निल जोशी, सर्वदमन डी बनर्जी ने अपने अभिनय का लोह मनवाया बल्कि रेशमा मोदी बन राधा और रुकमणि के किरदार में पिंकी पारिख ने भी जबरदस्त परफॉर्म दिया है। इस शो के हर कलाकार ने अपने अभिनय से पूरे द्वापर युग को हमारे बीच जीवंत किया है। वैसे हम आपको श्रीकृष्णा के तमाम कलाकारों के बारे में चुके हैं और आज भी आपका परिचय एक ऐसी आर्टिस्ट से कराने जा रहे है जिसे आपने टीवी पर कई दफा देखा होगा लेकिन पहचान नहीं पाए होंगे कि इन्होंने रामानंद सागर के शो में काम किया है। दरअसल, आज हम श्रीकृष्ण की गोकुल वाली ग्वाल सखा से आपको रूबरू करा रहे हैं। वैसे तो इस शो में तमाम गोपियां थीं जिनमें से एक गोपी का किरदार भैरवी रायचुरा ने निभाया था। जानिए कौन हैं भैरवी रायचुरा और अब कहां है।
- 2 / 9
भैरवी रायचुरा श्रीकृष्णा में गोपी बनकर नजर आई। शो में गोपी के किरदार में भैरवी रायचुरा भी राधा की तरह प्रेम की विरह में श्रीकृष्णा के आने का इंतजार करती रहती हैं। यहां तक कि जब श्रीकृष्ण गोकुल छोड़ मथुरा को जाते हैं तो यही गोपी दूसरी गोपियों संग मिलकर कान्हा का रास्ता रोकती हैं।
- 3 / 9
कृष्ण की बाल लीलाओं के बीच भैरवी रायचुरा राधा की सखी बनती हैं। वह भी कृष्ण को उतना ही प्रेम करती हैं जितना की उनकी दोस्त राधा। वे उद्धव को भी प्रेम की परिभाषा बताती हैं। यकीनन यह दृश्य बड़ा ही मनोरम है।
- 4 / 9
गोपी बन भैरवी महारास में भी नजर आती हैं।
- 5 / 9
भैरवी न सिर्फ एक एक्ट्रेस बल्कि प्रोडूसर भी हैं। उन्होंने साल 2012 में नंदिता मेहता के साथ 24 फ्रेम मीडिया प्रोडक्शन कंपनी खोली थी। उन्होंने अपनी कंपनी के तले Chhal- Shel Aur Maat, Laut Aayo Trisha और Satrangi Sasural जैसे टीवी सीरियल को प्रोड्यूस किया है।
- 6 / 9
अहमदाबाद से ताल्लुक रखने वाली भैरवी ने श्रीकृष्णा के अलावा लोकप्रिय टीवी शो एक राजा एक रानी, यस बॉस, अस्तित्व एक प्रेम कहानी, बालिका वधु में काम किया है।
- 7 / 9
बालिका वधु में भैरवी भगवती खजान सिंह, हम पांच में काजल भाई और ससुराल गेंदा फूल में रजनी कश्यप के रूप में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं।
- 8 / 9
1996 में, उन्होंने रोमांटिक श्रृंखला एक राजा एक रानी में शेखर सुमन के साथ काम किया, जो एक साधारण लड़की की भूमिका निभा रही थी, जिसे एक अमीर करोड़पति से प्यार हो जाता है, जो उसे बिना शर्त प्यार करती है
- 9 / 9
देवरानी जेठानी शो के लिए भैरवी को पूजा कनवाल के साथ इंडिया ने बना दी जोड़ी का अवॉर्ड मिला है। भैरवी ने साल 2011 में आए ससुराल गेंदा फूल में भी अभिनय किया है। इसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।