
टीवी इंडस्ट्री के कई ऐसे एक्टर्स हैं जिनका पहला सपना एक्टर बनने का कभी नहीं था। ये एक्टर्स मनोरंजन की दुनिया से दूर कुछ और करना चाहते थे। कोई पत्रकार बनना चाहता था तो एयर होस्टेस। लेकिन हुआ वही जो किस्मत में लिखा था। इसे किस्मत ही कहेंगे कि ऐसे कई एक्टर्स एक ही शो का हिस्सा बने। जी हां, ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में काम करने वाले ये 7 एक्टर्स करियर में कुछ और ही करना चाहते थे:

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के किरदार से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वालीं हिना खान का सपना एयर होस्टेस बनने का था। उन्होंने इसकी ट्रेनिंग भी ली थी। किस्मत ने उन्हें एक्ट्रेस बना दिया।

करण मेहरा शो में नैतिक सिंघानिया का प्रमुख किरदार निभाते थे। वह फैशन डिजाइनर बनना चाहते थे। उन्होंने देश के प्रतिष्ठित संस्थान से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी किया था। वह अपने बैच के टॉपर थे। एक फिल्म के लिए उन्होंने कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग का काम भी किया। लेकिन किस्मत में उनके एक्टर बनना लिखा था।

शो में सुरेखा गोयनका के किरदार से चर्चित होने वालीं शिल्पा रायजादा का पहला सपना पत्रकार बनने का था। वह बनी भीं। शिल्पा एक हिंदी न्यूज चैनल में एंकर भी रहीं।

शो में मोहिना कुमारी सिंह कीर्ति मनीष गोयनका का किरदार निभाती थीं। वह डांसर बनना चाहती थीं। मोहिना एक डांस रियलिटी शो का हिस्सा भी रहीं। शो तो वह नहीं जीत पाईं लेकिन उन्हें एक्टिंग के रोल ऑफर होने। फिलहाल मोहिना ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है।

अनन्या माहेश्वरी के किरदार में नज़र आ चुकीं अक्षरा नायक एडवरटाइजिंग के फील्ड में करियर बनाना चाहती थीं। उन्होंने इसी पढ़ाई भी की थी।

शो में वेदिका का किरदार निभाने वालीं पंखुड़ी अवस्थी मार्केटिंग लाइन में जाना चाहती थीं। उन्होंने एमबीए करने के बाद मार्केटिंग की नौकरी भी थी।

निधि उत्तम शो में नंदिनी सिंघानिया के किरदार में लोगों को खूब पसंद आईं। वह ग्राफिक डिजाइनर बनना चाहती थीं। उन्होंने इसके लिए मुंबई में कोर्स भी किया था।