कभी ‘संस्कारी नारी’ के रूप में टीवी पर दिखती थीं यह एक्ट्रेस, आज करती हैं बोल्ड किरदार
- 1 / 8
छोटे पर्दे, बड़े पर्दे और कई वेब सीरीज में काफी काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस शमा सिकंदर को आज एक मशहूर चेहरा हैं। स्टार बन चुकीं शमा को एक वक्त जिंदगी ने ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया था कि उन्होंने आत्महत्या तक की कोशिश की थी। शमा ने हाल ही में 4 अगस्त को अपना 38वां जन्मदिन मनाया है। एक वक्त छोटे पर्दे पर संस्कारी किरदार पर नजर आने वाली शमा के बारे में आइए जानते हैं कुछ मजेदार फैक्ट्स।
- 2 / 8
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और म्यूजिक वीडियोज में काम करने से किया था। बड़े पर्दे पर उन्होंने सबसे पहले फिल्म प्रेम अगन (1988) में काम किया था।
- 3 / 8
छोटे पर्दे पर वह टीवी धारावाहिक 'ये मेरी लाइफ है' के लिए पॉपुलर हुईं। शो में शमा उससे बिलकुल अलग दिखती हैं जैसी वह आज हैं। शो में वह पूजा मेहता का किरदार निभाती थीं।
- 4 / 8
शमा ने मुंबई में जब अपना करियर बनाने के लिए स्ट्रगल शुरू किया तो कई बार उनके पास खाने तक के लिए कुछ नहीं होता था।
- 5 / 8
उनका जन्म राजस्थान के मकराना में हुआ था लेकिन जब वह 10 साल की थीं तभी उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया था।
- 6 / 8
शमा ने धूम धड़ाका, अंशः द डेडली पार्ट, मन, प्रेम रतन और कॉन्ट्रैक्ट जैसी फिल्मों में काम किया है।
- 7 / 8
जब शमा का करियर डाउनफॉल की तरफ था तभी उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया और वह शॉर्ट फिल्मों और वेब सीरीज में एक दम हॉट और सेक्सी किरदार में वापस आ गईं।
- 8 / 8
छोटे पर्दे पर शमा बाल वीर, सेवन, पॉपकॉर्न न्यूज, सीआईडी और काजल जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।
No Comments.