
बॉलीवुड में किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) आज अपना 22वां जन्मदिन मना रही हैं। साथ ही वह जल्द बॉलीवुड में डेब्यू (Suhana Khan Bollywood Debut) भी करने जा रही हैं। सुहाना खान की एक्टिंग कैसी है, इस बारे में तो फिलहाल कुछ कहना मुश्किल है लेकिन शाहरुख खान की लाडली स्पोर्ट्स में काफी अच्छी है।

सुहाना खान जब 14 साल की थीं तो उन्होंने अपनी स्कूल की फुटबॉल टीम में हिस्सा लिया था और उनकी अच्छी गेम को देखते हुए सुहाना को टीम का कैप्टन बनाया गया था।

इतना ही नहीं, सुहाना ताइक्वांडो भी काफी अच्छा जानती हैं और इसमें उन्होंने कई अवॉर्ड भी जीते हैं।

मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ीं सुहाना स्कूल में होने वाली सभी स्पोर्ट्स एक्टिविटी में हिस्सा लेती थीं।

स्कूल पूरा होने के बाद वह पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गई थीं और उन्होंने न्यूयॉर्क से ही एक्टिंग का कोर्स किया है।

सुहाना खान की दिलचस्पी डांसिंग और राइटिंग में भी है। वह नैशनल स्टोरी राइटिंग कॉम्पिटिशन में अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।

अब सुहाना खान जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। (All Photos: Suhana Khan Instagram)