शाहरुख खान की TV पर वापसी, Dance Plus 5 में रेमो डिसूजा संग स्पेशल जज बनेंगे SRK; शूट की तस्वीरें वायरल
- 1 / 8
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने काफी लंबे वक्त से इंडस्ट्री से ब्रेक लिया है। फिल्म जीरो के बाद से उन्होंने किसी भी फिल्म को साइन नहीं किया। किंग खान की यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। उसके बाद से उन्होंने कुछ वक्त के लिए काम से ब्रेक लेने का ऐलान किया था। अब खबर मिली है कि बीटाउन के बादशाह एक बार फिर से छोटे पर्दे पर अपना हाथ आजमा रहे हैं। जी हां, हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड डायरेक्टर, कोरियोग्राफर और प्रोड्यूसर रेमो डिसूजा के शो डांस रियलिटी शो Dance Plus 5 के लिए शूट किया है। शूट की तस्वीरें हमारे फोटोग्राफर्स ने अपने कैमरे में कैद की, जिनमें शाहरुख सचमुच के बादशाह से कम नजर नहीं आए। आइए डालते हैं किंग खान के ताजा फोटोशूट पर एक नजर। (All Photos- Varinder Chawla)
- 2 / 8
किंग खान को इस शूट में पूरे 6 घंटे लगे। व्हाइट कलर के एटायर में किंग महाराजा की तरह दिख रहे हैं।
- 3 / 8
Rarees अभिनेता इस शो में स्पेशल जज की भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
- 4 / 8
Dance Plus 5 के जज हैं रेमो डिसूजा और किंग खान स्पेशल पैनल के तौर पर शो में नजर आएंगे।
- 5 / 8
Dance Plus 5 का यह स्पेशल शो 26 जनवरी के अवसर पर ब्रॉडकास्ट होगा। गणतंत्र दिवस के लिए इस शो के कंटेस्टेंट्स भी अपने स्पेशल परफोर्मेंस की तैयारी में जुटे हैं। जो अपने डांस को किंग खान के सामने पेश करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
- 6 / 8
हाल ही में किंग खान अमेजन प्राइन वीडियो के एक इवेंट में नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने अमेजन के CEO के साथ अपनी लाइफ से संबंधित तमाम बातों को शेयर किया था।
- 7 / 8
बॉलीवुड से ब्रेक लेकर अपने परिवार संग टाइम गुजार रहे किंग खान हो सकता है 2 नंबर को आने वाले जन्मदिन पर अपनी अगली फिल्म का अनाउंसमेंट करें।
- 8 / 8
रेमो डिसूजा के साथ किंग खान का फोटोशूट सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।