सूजा चेहरा और आंखों के नीचे काले धब्बे, देखिए अब कैसी हो गई हैं शिल्पा शिरोडकर
- 1 / 10
खुदा गवाह, आंखें, बेवफा सनम, हम, गोपी किशन जैसी तमाम हिट फिल्मों में काम कर चुकीं शिल्पा शिरोडकर पिछले 19 सालों से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं। हालांकि पिछले 4-5 सालों में वह एकआध टीवी सीरियल्स में नजर आई थीं। गोविंदा, अमिताभ और अनिल कपूर जैसे 90 के दशक के तमाम सुपरस्टार्स के साथ शिल्पा काम कर चुकी हैं। शिल्पा शिरोडकर की अदाओं के लाखों दीवाने थे। मिथुन चक्रवर्ती के साथ उनकी जोड़ी खासा पसंद की जाती थी। ग्लैमर वर्ल्ड से सालों दूर रहने के बाद शिल्पा बिल्कुल बदल गई हैं। देखिए अब कैसी दिखने लगी हैं शिल्पा शिरोडकर:
- 2 / 10
20 नवंबर 1969 को जन्मीं शिल्पा शिरोडकर अब पचास साल की हो चुकी हैं। चेहरे से उनकी उम्र झलकने लगी है।
- 3 / 10
शिल्पा का चेहरा सूजा हुआ दिखने लगा है साथ ही आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स भी नजर आने लगे हैं।
- 4 / 10
शिल्पा ने 1989 में फिल्म भ्रष्टाचार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में शिल्पा के साथ मिथुन और रेखा थे।
- 5 / 10
शिल्पा ने 1991 में अनिल कपूर के साथ किशन कन्हैया नाम की सुपरहिट फिल्म दी।
- 6 / 10
इसके बाद उन्होंने त्रिनेत्र, खुदा गवाह, पहचान, गोपी किशन, आंखें, बेवफा सनम और मृत्युदंड जैसी हिट फिल्मों में काम किया।
- 7 / 10
शिल्पा की आखिरी फिल्म थी गजगामिनी। यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी।
- 8 / 10
गजगामिनी के 13 साल बाद शिल्पा जी टीवी के शो एक मुट्ठी आसमान में नजर आईं।
- 9 / 10
बाद में वह स्टार प्लस के शो सिलसिला प्यार का और फिर कलर्स के शो सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल में नजर आई थीं।
- 10 / 10
शिल्पा शिरोडकर की बहन नम्रता शिरोडकर हैं। नम्रता ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से शादी की है।