खतरे में सारा अली खान की डेब्यू फिल्म, निर्देशक से नाराज हुईं मम्मी अमृता
- 1 / 7
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। इस फिल्म को लेकर वह अक्सर चर्चा में रहती हैं। वहीं अब फिल्म से जुड़ी एक चौंका देने वाली खबर आ रही हैं। दरअसल फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया है। जिसकी वजह से अब सारा अली खान के बॉलीवुड डेब्यू पर खतरा मंडराने लगा है। इस खबर से सारा की मम्मी अमृता सिंह काफी परेशान हो गई हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग को रुकवाने की वजह फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर हैं।
- 2 / 7
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की निर्माता और अभिषेक के आपसी टकराव की वजह से इस फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया है। इन दोनों के बीच पिछले काफी समय से अनबन चल रही है।
- 3 / 7
बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले अभिषेक कपूर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी। इसी वजह से प्रोडक्शन हाउस और अभिषेक के बीच टकरार शुरू हो गया।
- 4 / 7
प्रोडक्शन हाउस करियार्ज एंटरटेनमेंट अभिषेक की इस अनाउंसमेंट से खुश नहीं थे। निर्माता चाहते हैं कि फिल्म से जुड़े किसी भी फैसले में आपस में पारदर्शिता हो लेकिन ऐसा नहीं होने पर उन्होंने फिलहाल फिल्म की शूटिंग बीच में रोक दी गई है।
- 5 / 7
अमृता का कहना है कि फिल्म के निर्देशक ने फिल्म शुरू होने के दौरान कहा था कि इसकी शूटिंग चार महीने में पूरी हो जाएगी लेकिन अब करीब 16 महीने हो चुके हैं और अभी तक इसकी शूटिंग पूरू नहीं हुई है।
- 6 / 7
इस फिल्म में सारा के साथ लीड रोल में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नजर आने वाले हैं।
- 7 / 7
फिल्म साल 2013 में केदारनाथ में हुई बाढ़ त्रासदी पर बनाई गई है। (All Photo Source: Instagram)