आमिर खान एक फिल्म इंस्टीट्यूशन, उनके साथ काम करके बनी बेहतर इंसान- सान्या मल्होत्रा
- 1 / 8
दंगल में बबीता का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा आजकल अपने नए नए स्टारडम का लुत्फ उठा रही हैं। आमिर खान के साथ अपनी पहली ही फिल्म में काम करने वाली सान्या ने कहा है कि फिल्म करने से पहले वो आमिर खान की ऐसी कोई खास बड़ी प्रशंसक नहीं थी।
- 2 / 8
फिल्म 'दंगल' का दृश्य
- 3 / 8
उन्होंने बताया कि फिल्म में ऑडिशन के समय 100 से ज्यादा लड़किया थी जिनमें फातिमा( फिल्म में गीता फौगाट का रोल करने वाली एक्ट्रेस) भी एक थी। मैं उन्हें चाची 420 के समय से जानती थी।
- 4 / 8
आमिर स्वयं में एक इंस्टीट्यूशन है। इतने महीने उनके साथ काम करने के साथ हमने उनसे फिल्म मेकिंग सीखी है।
- 5 / 8
आमिर सिर्फ अच्छे एक्टर नहीं है बल्कि उन्हें कई चीजों की जानकारी है। मैं उनके साथ काम करके और बेहतर इंसान बन गई हूं। वो समाज के लिए कई तरह के काम करते है।
- 6 / 8
सान्या ने भी दंगल में गीता के रोल के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन उनका चयन बबिता के रोल के लिए हुआ।
- 7 / 8
सान्या की ये पहली फिल्म थी।
- 8 / 8
सान्या मल्होत्रा ने दंगल में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया है।