
इस हफ्ते ओटीटी (OTT) पर कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं जो आपका अच्छा मनोरंजन कर सकती हैं। 16 से 23 मई के बीच क्राइम से कॉमेडी, रोमांस जैसी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। अगर आपने थिएटर पर राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर फिल्म आरआरआर (RRR) नहीं देखी है तो 20 मई से जी5 पर देख सकते हैं।

जितेंद्र कुमार स्टारर पंचायत का दूसरा सीजन 20 मई को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रहा है। यह कॉमेडी ड्रामा सीरीज है।

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ट्वेल्थ मैन 20 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है।

द हंट एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म है। यह 16 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

मराठी फिल्म जोम्बिवली एक कॉमेडी फिल्म है। यह 20 मई को जी5 पर रिलीज होने वाली है।

हू किल्ड सारा हॉलीवुड की क्राइम और थ्रिलर फिल्म है जो 18 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

यह सभी फिल्में आपका मनोरंजन कर सकती हैं। इसके अलावा भी अन्य भाषाओं की फिल्में हैं जो ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। (All Photos: Social Media)