
Ramcharan Wife: हाल ही में साउथ सुपरस्टार रामचरण (Ramcharan) की फिल्म आरआरआर (RRR) रिलीज हुई। फिल्म जबरदस्त हिट हुई। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए। रामचरण की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल है उतनी ही शानदारी उनकी निजी जिंदगी भी है। आइए जानते हैं रामचरण की पत्नी से जुड़ी कुछ बातें:

रामचरण साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे हैं। जिन रामचरण पर लाखों लड़कियां फिदा हैं वह कॉलेज के दिनों में ही अपनी एक लड़की पर दिल हार बैठे थे।

रामचरण के लेडीलव का नाम उपासना कामिनेनी है। उपासना और रामचरण कॉलेज के टाइम से एक दूसरे के साथ हैं। साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली थी।

उपासना बिजनेस फैमिली से हैं और खुद भी एक सफल उद्यमी हैं। उपासना के दादा डॉक्टर प्रताप सी रेड्डी अपोलो हॉस्पिटल के चेयरमैन हैं।

उपासना के पिता अनिल कामिनेनी KEI ग्रुप के फाउंडर हैं तो वहीं रामचरण की सास शोभना अपोलो हॉस्पिटल की एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन हैं।

उपासना अपोलो लाइफ की वाइस प्रेसिडेंट हैं। इसके साथ ही वह बी पॉजिटिव नाम की मैगजीन की संपादक भी हैं।

बात एजुकेशन की करें तो रामचरण की पत्नी उपासना ने लंदन की रीजेंट यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल बिजनेस में मैनेजमेंट की डिग्री ली है।

(Photos: Ramcharan And Upasana Instagram)