
आपने हिंदी में डब होने के बाद साउथ या हॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी देखी होंगी जिनमें एक्टर की आवाज एक जैसी रहती है। यानि कि जैसी आवाज एक फिल्म के हीरो की है, ठीक वैसी ही दूसरी फिल्म के हीरो की भी। ऐसा इसलिए क्योंकि इन फिल्मों को हिंदी में वॉइस ओवर आर्टिस्ट डब करते हैं। आर्टिस्ट की आवाज भी फिल्मों को सफल बनाने का एक कारण होती हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) की बात करें तो उसमें रॉकी भाई (Rocky Bhai) की दमदार आवाज के पीछे डबिंग आर्टिस्ट सचिन गोले हैं। उन्होंने ही इसके पहले पार्ट को भी आवाज दी है।

हाल ही में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म बीस्ट को संकेत म्हात्रे ने आवाज दी है। संकेत इससे पहले साउथ के ही सुपरस्टार सूर्या की फिल्म जय भीम और अन्य फिल्मों की डबिंग कर चुके हैं।

अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा की डबिंग बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने की है। श्रेयस ने पुष्पा की आवाज दी है।

बॉलीवुड एक्टर शरद केलकर कई फिल्मों की डबिंग कर चुके हैं। प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली में बाहुबली के किरदार को शरद ने ही आवाज दी थी।

बाहुबली के प्रसिद्ध किरदार कटप्पा को समय राज ठक्कर ने आवाज दी है। समय राज कुछ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

इन फिल्मों के अलावा भी साउथ की कई फिल्में ऐसी हैं जिनमें यह लोग अपनी आवाज दे चुके हैं। (All Photos: Social Media)