अब काफी बड़ी हो गई हैं ये नन्हीं प्रिंसेज, रोशनी वालिया की तस्वीरें देख पहचान पाना मुश्किल
- 1 / 8
अपनी अदाकारी के दम पर रोशनी वालिया ने बहुत कम समय में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। महज 18 साल की छोटी सी उम्र में रोशनी ने मनोरंजन जगत में अपना अच्छा खासा नाम बना लिया है। यूपी के इलाहाबाद की रहने वाली रोशनी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार के रुप में की थी। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप में रोशनी ने नन्हीं राजकुमारी अजबदे के किरदार से घर-घर में पहचान बना ली। लेकिन अब रोशनी को देख कर पहचान पाना मुश्किल है कि ये वही नन्हीं राजकुमारी हैं। देखें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई कुछ तस्वीरें।
- 2 / 8
रोशनी वालिया सबसे पहले साल 2012 में लाइफ ओके के शो मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की में नजर आई थीं।
- 3 / 8
इसके बाद रोशनी सोनी टीवी के सीरियल भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप में नजर आईं।
- 4 / 8
इसके बाद रोशनी ये वादा रहा और गुमराह जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाती दिखीं।
- 5 / 8
टीवी के बाद रोशनी ने फिल्मों का रुख कर लिया। वह माई फ्रेंड गणेशा, मछली जल की रानी है और फिरंगी में नजर आईं।
- 6 / 8
फिरंगी में रोशनी कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के साथ दिखी थीं।
- 7 / 8
रोशनी फिलहाल सोनी टीवी के सीरियल तारा फ्रॉम सितारा में नजर आ रही हैं।
- 8 / 8
बता दें कि रोशनी की मां स्वीटी वालिया भी टीवी एक्ट्रेस हैं। वे पॉपुलर सीरियल ये है मोहब्बतें में पम्मी मेहरा के रोल में नजर आ चुकी हैं।