
बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने बेहद कम पढ़ाई की है तो वहीं कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने देश छोड़ विदेश में जाकर स्टडी की है। इनमें से किसी ने वहां एक्टिंग कोर्स किया है तो किसी ने मार्केटिंग की में डिग्री ली है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बात करें तो रणबीर ने न्यूयॉर्क के स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट से फिल्म मेकिंग की स्टडी की है।

रणदीप हुड्डा ने मेलबर्न में पढ़ते हुए पहले मार्केटिंग में बैचलर डिग्री ली और फिर बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री की।

परिणीति चोपड़ा ने एक नहीं बल्कि ट्रिपल ऑनर्स डिग्री ली है। उन्होंने फाइनेंस, बिजनेस और इकोनॉमी की पढ़ाई की है।

अभिषेक बच्चन ने स्विट्जरलैंड के एग्लोन कॉलेज से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने बॉस्टन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया लेकिन यहां से पढ़ाई बीच में ही छोड़कर वह इंडिया लौट आए।

कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने म्यूजिशियन इंस्टीट्यूट ऑफ कैलिफोर्निया से म्यूजिक की पढ़ाई की है।

रणवीर सिंह ने एक्टिंग में आने से पहले अमेरिका के ब्लूमिंगटन में स्थित इंडियाना यूनिवर्सिटी से आर्ट्स में ग्रेजुएशन की है।

सारा अली खान ने न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में डिग्री ली है। (All Photos: Social Media)