-
सुनो-सुनो…बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ इस महीने यानि की मई में ही कर लेंगे सगाई।
-
जी हां, कटरीना कैफ और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप का अब ऑफिशियल स्टेटमेंट जल्द आपके सामने आने वाला है।
-
हाल ही में कैटरीना कैफ को रणबीर कपूर और उनके पूरे परिवार के साथ फैमिली डिनर में स्पॉट किया गया था।
-
इस डिनर के बाद से ही रणबीर और कैट की शादी की बात पक्की लगने लगी थी।
-
रणबीर और कैटरीना हमेशा साथ ही नज़र आते हैं अब चाहे वह हॉलीडे ट्रिप्स हो यह किसी दोस्त के घर पार्टी।
-
सूत्रों की मानें तो रणबीर और कैटरीना की फैमिली इस महीने के अंत तक एक स्पेशल फंक्शन प्लान कर रही हैं, जहां दोनों के रिलेशनशिप पर ऑफिशियल मोहर लगा दी जा सकती है।
-
ख़बर है कि इस स्पेशल फंक्शन में परिवार के ही कुछ खास लोग मौजूद रहेंगे।
-
अब सोचने वाली बात यह है कि कहीं यह स्पेशल फंक्शन रणबीर और कैटरीना की 'सगाई या रोका' तो नहीं होगी।
