बेहद ग्लैमरस हैं रामायण के श्रीराम अरुण गोविल की बेटी, जानिए क्या करती हैं काम
- 1 / 7
पिछले कुछ सालों से अगर आपने नोटिस किया हो तो देखा होगा कि बॉलीवुड में तमाम ऐसे सेलेब्स हैं जो अपने किड्स के जरिए सुर्खियां बटोरते हैं। जहां तैमूर की नादानियां को लेकर सैफ अली खान तो आराध्या की शरारतों से अभिषेक बच्चन चर्चा में रहते हैं। हालांकि वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे स्टार किड्स भी हैं जो ग्लैमर की दुनिया से हमेशा दूरियां बनाए रखते हैं। आज हम आपको रील लाइफ के श्रीराम की बेटी के बारे में बताएंगे। दरअसल, यहां बात हो रही है रामानंद सागर की रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल की खूबसूरत बेटी सोनिका गोविल को लेकर। दूसरे स्टार किड की तरह रामायण के राम की बेटी भी काफी ग्लैमरस हैं लेकिन उन्हें इंडस्ट्री की चकाचौंध पसंद नहीं है। आइए जानते हैं क्या करती हैं सोनिका। (all Photos- Facbook)
- 2 / 7
12 जनवरी 1960 को मेरठ में जन्मे अरुण ने इंडियन एक्ट्रेस श्रीलेखा से शादी की थी। दोनों के 2 बच्चे एक बेटा अमल गोविल और बेटी सोनिका गोविल हैं। सोनिका की अपने भाई से काफी अच्छी बॉन्डिंग है।
- 3 / 7
सोनिका ने 'University of Westminster' से मार्केटिंग कम्युनिकेशन में अपनी पोस्ट ग्रैजुएशन की डिग्री पूरी की है।
- 4 / 7
सोनिका 2016 से मुंबई में माइंड शेयर कंपनी में बतौर प्लानिंग एग्जीक्यूटिव जॉब कर रही हैं।
- 5 / 7
groupm, maxus जैसी कंपनी में जॉब कर चुकीं सोनिका पार्ट टाइम असिस्टेंट मीडिया मार्केटिंग मैनेजर की नौकरी भी कर चुकी हैं।
- 6 / 7
सोनिका को पार्टी करने का काफी शौक है। हालांकि वे सोशल मीडिया से दूरियां बनाए रखती हैं।
- 7 / 7
बजाए अपनी तस्वीरों के वह अपने सोशल अकाउंट पर अपने कार्य की एक्टिविटीज शेयर करती रहती हैं।