मां बनने के 4 माह बाद Stunning लुक में लौटीं रजनीकांत की को-स्टार, वायरल हुईं एमी की तस्वीर
- 1 / 6
2.0, सिंग इज ब्लिंग, एक दीवाना था जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री एमी जैक्सन इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। एमी ने सितंबर में बेटे को जन्म दिया था, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट कर दी थी। मां बनने के बाद अब एमी फिर से पुरानी शेप में आ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह परफेक्ट शेप में दिख रही हैं। फैंस उनकी खूबसूरती की काफी तारीफ कर रहे हैं। व्हाइट कलर के कोट-पैंट में एमी काफी स्टाइलिश दिख रही हैं। रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 में काम करने के बाद से एमी ब्रेक पर हैं और बेटे की परवरिश कर रही हैं। देखिए एमी की लेटेस्ट तस्वीरें। (All Photos- Instagram)
- 2 / 6
फैंस को अक्षय कुमार की को-स्टार का यह अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। मां बनने के बाद इतनी जल्दी इस शेप में आना हर महिला के बस की बात नहीं है लेकिन एमी ने बेबी के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान दिया है।
- 3 / 6
एमी तमाम पोस्ट में अपने मदरहुड के अनुभव को भी साझा करती रहती हैं। 18 जनवरी को एमी के बेटे ने 4 माह पूरे किए हैं।
- 4 / 6
एमी ने इस बेटे को जन्म शादी से पहले दिया है। उनके बेटे का नाम , Andreas है।
- 5 / 6
एमी जैक्सन लंबे समय से George Panayiotou को डेट कर रही हैं और एक वक्त पर दोनों ने पेरेंट्स बनने का फैसला लिया। George Panayiotou एमी के लिए काफी प्रोटेक्टिव दिखते हैं। वह लंदन के जाने-माने बिजनेसमैन हैं।
- 6 / 6
फिल्मों के अलावा एमी अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर सोशल मीडिया के जरिए लाइमलाइट में रहती हैं।