कोरोना वायरस की मार झेल चुके Airlift और Rock On के अभिनेता, महामारी की चपेट में आया था पूरा परिवार
- 1 / 5
रॉक ऑन, एयरलिफ्ट, आवारापन, शादी के साइड इफेक्ट जैसी तमाम फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता पूरब कोहली भी जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस की चपेट में रह चुके हैं। इस महामारी से न सिर्फ पूरब बल्कि उनका पूरा परिवार भी खतरनाक संक्रमण का शिकार हो चुका था। जी हां, इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने अपने सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। पूरब ने इंस्टाग्राम पर लिखा, कि मेरे जनरल फिजिशयन ने बताया कि मैं और मेरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। हालांकि हम सभी में नॉर्मल फ्लू जैसे ही लक्षण थे, लेकिन फिजिशियन ने इसे कोरोना बताया था।
- 2 / 5
पूरब ने अपनी पोस्ट में लिखा, अब करीब दो सप्ताह बाद भी मैं और मेरा पूरा परिवार रिकवर कर रहा है। बता दें कि फिलहाल पूरब लंदन में सेल्फ क्वारटीन हैं।
- 3 / 5
पोस्ट के जरिए कोहली ने बताया कि शुरुआत में बेटी इनाया की तबीयत बिगड़ी। उसे दो दिनों के लिए सर्दी-जुकाम और कफ हुआ था। उसके बाद पत्नी के सीने में कुछ परेशानी महसूस हुई। बाद में उन्हें भी कफ की परेशानी हुई। इसी बीच मुझे जबर्दस्त तरीके से सर्दी हुई। एक दिन तो बेहद डरावना था। करीब तीन दिन तक मुझे इस चिड़चिड़ा बना देने वाली कफिंग की समस्या से गुजरना पड़ा। इस दौरान पूरब को काफी बैचेनी हुई। हालांकि इस दौरान बुखार तेज नहीं था।
- 4 / 5
टेस्टिंग के बाद जांच में पूरब और उनके परिजनों के शरीर का तापमान 100 से 101 डिग्री फॉरेनहाइट तक ही था लेकिन ओसियन को सबसे ज्यादा करीब 104 तक बुखार चढ़ा। करीब तीन रातों तक उसकी यही हालत बनी रही। उसकी नाक लगातार बहती रही। उसे हल्का कफ भी बना रहा और करीब पांच दिनों तक बुखार रहा।
- 5 / 5
फिल्मों के अलावा पूरब ने इसके अलावा ‘शरारत’, ‘सारेगामापा सिंगिंग सुपरस्टार’ और नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं।