PHOTOS: शक में काट डाला पत्नी का सिर और निकल पड़ा सड़क पर
- 1 / 3
अपने तरह की बेहद वीभत्स घटना में यहां एक एक अधेड़ आदमी ने बेवफाई के शक में अपनी पत्नी का सिर काटा और सरेराह चलता रहा। राहगीर इस आदमी को देखकर भयभीत थे, मगर वह बेपरवाह करीबी थाने की राह पकड़े रहा। बाद में उसे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सामान्य दिख रहे इस शख्स ने कोई प्रतिरोध नहीं किया और पुलिस के सामने सारा माजरा बयां कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी 63 वर्षीय रामू चव्हाण कटराज इलाके में एक हाउसिंग सोसाइटी में दरबान था। एक हाथ में पत्नी का कटा सिर और दूसरे हाथ में तेजधार हथियार लिए हुए सड़क पर चलता हुआ देखे जाने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
- 2 / 3
प्राथमिकी के मुताबिक रामू को शक था कि 55 वर्षीय उसकी पत्नी सोनूबाई का उसके दामाद के साथ अवैध संबंध है। इस बात को लेकर वह सोनूबाई को कई बार पीट चुका था। शुक्रवार को भी इन लोगों का झगड़ा हुआ और उसने आपा खोने के बाद पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। राह पर धोती-कुरता पहने इस व्यक्ति का ऐसा वीभत्स दृश्य देखकर राहगीर भी हैरान थे। पुलिस ने बताया कि ‘हत्यारे’ के खिलाफ आइपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। (फाइल फोटो)
- 3 / 3
वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर एम चव्हाण ने बताया कि पूछताछ और पड़ोसियों से बातचीत के बाद पता चला कि पति और पत्नी में मामूली बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। आज झगड़ा होने पर उसने नियंत्रण खो दिया और चाकू से उसकी हत्या कर दी। उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। चव्हाण के अनुसार, मुलजिम की मानसिक हालत सामान्य दिख रही है। जिस समय वह सिर लेकर सड़क पर कुछ ही कदम निकला होगा, एक कांस्टेबल ने उसे रोककर पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि रामू के दो बेटे हैं जो साथ ही रहते हैं। पुलिस इस मामले में रामू के परिजनों और आसापास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। (फोटो: पवन खेंगड़े)