
वैसे तो पिछले कई साल से साउथ की फिल्में (South Movies) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही हैं और कई रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। बीते कुछ साल में साउथ इंडस्ट्री (South Film Industry) का कद भी काफी बढ़ गया है लेकिन हर बार फिल्में हिट हों, यह भी जरूरी नहीं। प्रभास (Prabhas) से लेकर राम चरण (Ram Charan) जैसे कलाकारों की आखिरी फिल्में फ्लॉप रही है जबकि इन्होंने ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं। इसी साल रिलीज हुई प्रभास की ‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam) की बात करें तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है।

राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर ने जबरदस्त कमाई की लेकिन इसके बाद रिलीज हुई राम चरण और चिरंजीवी की फिल्म आचार्य को करीब 100 करोड़ का नुकसान हुआ।

साउथ सुपरस्टार विजय की भी हाल ही में फिल्म बीस्ट रिलीज हुई है और इसे भी दर्शकों ने पसंद नहीं किया।

हाल ही में सूर्या की फिल्म ‘एथरक्कुम थुनिंधवन’ रिलीज हुई थी और यह फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई।

रवि तेजा स्टारर फिल्म खिलाड़ी इसी साल रिलीज हुई थी। फिल्म को करीब 60 करोड़ के बजट में बनाया गया था लेकिन फिल्म महज 20 करोड़ ही कमा सकी।

अजीथ कुमार की हाल ही में फिल्म वलीमाई रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग पर अच्छा काम किया था लेकिन बाद में वह औंधे मुंह गिर गई।

नागार्जुन और उनके बेटे नागा चैतन्य की फिल्म बंगारराजू को भी दर्शकों से प्यार नहीं मिला और यह फिल्म चल नहीं सकी। (All Photos: Social Media)