अपने लुक की वजह से रिजेक्ट हो चुके थे ये सितारे, मौका मिला तो दुनिया को दिखा दिया दम
- 1 / 8
बॉलीवुड में सक्सेसफुल एक्टर बनने के लिए शक्ल सूरत के साथ-साथ टैलेंट होना बेहद जरूरी है। कोई कितना ही खूबसूरत हो आखिरकार एक्टर का काम की दर्शकों को नजर आता है। ऐसे ही कुछ हुआ ऐसे सितारों के साथ जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में डायरेक्टर्स और कास्टिंग डायरेक्टर्स से डायरेक्ट रिजेक्शन झेले। इन्हें कितनी ही बार ऑडिशन के वक्त मुंह पर ही ना कह दिया गया। किसी को चेहरे और नैन नक्श की वजह से तो किसी को कलर कॉम्पलेक्शन की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया। लेकिन वक्त बीतने के साथ इन सितारों ने खुद पर इतनी मेहनत की और अपनी खुद की एक पर्सनालिटी बनाई। इसके बाद आज देश दुनिया में ये सितारे अपनी खास पहचान बना चुके हैं:-
- 2 / 8
अमिताभ बच्चन-मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपनी दमदार आवाज और बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन बिग बी को भी रिजेक्शन्स झेलने पड़े थे। बिग बी को नॉन कैमरा फेस बता कर रिजेक्ट कर दिया जाता था। वहीं उनकी भारी आवाज को भी उनकी रिजेक्शन का कारण बताया जाता था। लेकिन आज बिग बी का जादू स्क्रीन पर चलता है।
- 3 / 8
शाहरुख खान-शाहरुख खान ने भी अपनी जिंदगी में रिजेक्शन झेला है। आज किंग खान रोमांस के किंग कहलाते हैं। लेकिन एक बार एक डायरेक्टर ने उन्हें अग्ली और नॉन हीरो टाइप बताया था।
- 4 / 8
कैटरीना कैफ- कैटरीना इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। लेकिन कैटरीना को भी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। हिंदी ठीक से न बोल पाने के चलते और फॉर्नर लुक्स की वजह से कई कास्टिंग डायरेक्टर्स ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था।
- 5 / 8
नवाजुद्दीन सिद्दीकी- नवाज अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। फैन्स के बीच नवाजुद्दीन नेचुरल एक्टर माने जाते हैं। नवाज को भी अपने बॉलीवुड करियर के शुरुआती दिनों में फेलियर का सामना करना पड़ा था। उन्हें सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिया जाता था क्योंकि उनका कॉम्प्लैक्शन डार्क था।
- 6 / 8
अनुष्का शर्मा:- अनुष्का शर्मा ने फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस को अपने शुरुआती दिनों में रिजेक्शन भी झेलना पड़ा था। यह फिल्म मिलने से पहले एक्ट्रेस को एक बार उनके लुक्स की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया था। एक्ट्रेस ने इस बाबत एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि उन्हें उस वक्त बहुत बुरा लगा था।
- 7 / 8
अजय देवगन- सुपरस्टार अजय देवगन को भी एक समय में ऐसा वक्त देखना पड़ा था जब उनके लुक्स की वजह से उन्हें फिल्में नहीं मिलती थीं। अजय का डार्क कॉम्प्लेक्शन उनकी सक्सेस के आड़े आ रहा था। लेकिन अपने डार्क कॉम्पलेक्शन को ही उन्होंने अपनी पहचान बनाकर अपनी पर्सनालिटी को निखारा।
- 8 / 8
रणवीर सिंह- गली बॉय और सिंबा स्टार रणवीर को भी उनके लुक्स के लिए रिजेक्ट कर दिया जाता था। आज रणवीर सिंह अपनी लुक्स के लिए भी फैन्स में पॉपुलर हैं।