
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण मेहरा (karan Mehra) की पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) का कहना है कि उन्हें अपने पति से एक फूटी कौड़ी भी नहीं चाहिए बस उनके बच्चे की उन्हें कस्टडी दे दी जाए। मारपीट के बाद खत्म हुआ निशा और करण का ये रिश्ता अब बच्चे की कस्टडी को लेकर गंभीर बना हुआ है।

निशा ने कुछ दिनों पहले करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए पुलिस केस किया था। निशा ने करण पर एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया था।

ईटाइम्स के साथ बातचीत में निशा ने अपने पति करण के साथ रिश्ते में आई दरार की वजह भी बताई बौर बताया कि उनके पति ने उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान पीटा था।

निशा का कहना था कि 2014 में उनका अबॉर्शन हुआ था और उस वक्त करण उनके साथ नहीं थे, जबकि उस समय उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। तभी से करण और उनके बीच दूरियां पैदा हो गई थीं।

निशा ने कहा था कि जब वह पांच महीने के प्रेग्नेंट थी तब उनके पति करण ने उन्हें मारा-पीटा था। करण उन्हें 2014 से ही मारते रहे थे, लेकिन इसका पता उन्होंने किसी को नहीं होने दिया था।

बॉम्बे टाइम्स से भी निशा ने बात की और बताया कि करण को उनके वकील ने मेल कर कह दिया था कि उन्हें एलुमनी नहीं चाहिए। सिर्फ उनके बेटे कावीश की कस्टडी चाहिए।

निशा का कहना था कि उन्हें एलुमनी नहीं चाहिए। वो उन्हें क्या देंगे जो उन्होंने करण को दिया है?उन्होंने करण का हमेशा सपोर्ट किया है, जब वह ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा भी नहीं बने थे।

निशा का आरोप था कि करण ने उनकी सारी ज्वैलरी ले ली थी, जो उन्हें शादी में मिली थी। उनकी मां के जमीन के कागजात भी करण ने ही रखे हैं। निशा ने जब गहने और कागजात मांगा है, ताकि वह अपने बेटे और खुद की जिंदगी को पटरी पर ला सकें।

निशा का कहना था कि करण ने उनके बेटे कावीश को जन्मदिन के बाद से एक फोन भी नहीं किया। केवल कावीश के बर्थडे पर गिफ्ट की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। निशा ने कहा कि वह जानना चाहती हैं कि वो सारे गिफ्ट अभी तक उनके बेटे के पास क्यों नहीं आ पाए हैं?

(All Photos: Social Media)