‘नागिन’ मौनी रॉय का देसी अवतार वायरल, फैंस बोले- ऐसे ही लगे रहो दीवार से
- 1 / 6
Naagin Actress Mouni Roy Photos: एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों सफलता की सीढ़िया चढ़ रही हैं। टीवी शो नागिन-2 की अपार सफलता के बाद मौनी ने अक्षय कुमार स्टारर 'गोल्ड' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री मारी। इसके बाद मौनी के पास कई ऑफर्स की लाइन लग गई। मौनी ने हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक फिल्म साइन की है तो वहीं वह आलिया-रणबीर स्टारर फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' में भी नजर आएंगी। हालांकि मौनी अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। मौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें देखने के बाद फैन्स बोल रहे हैं कि ऐसे ही दीवार से लगी रहो। मौनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैन्स शेयर भी कर रहे हैं। 'नागिन' एक्ट्रेस मौनी की तस्वीरों को अबतक लाखों की संख्या में लाइक्स मिल गए हैं, जबकि कमेंट्स की संख्या हजारों में है। (फोटो सोर्स- @mouniroy instagram)
- 2 / 6
मौनी की पोस्ट के कमेंट बॉक्स में एक फैन ने लिखा- 'गजब लग रही हो मौनी, इसी तरह दीवार से लगी रहो।' वहीं एक अन्य फैन लिखता है- 'किलर लुक है मौनी।' (फोटो सोर्स- @mouniroy instagram)
- 3 / 6
मौनी रॉय नागिन शो की सीरीज के दूसरे पार्ट का हिस्सा थीं। इस शो से मौनी की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ था। शो में मौनी ने सुकन्या का रोल अदा किया था। (फोटो सोर्स- @mouniroy instagram)
- 4 / 6
येलो कलर के लहंगे में मौनी रॉय एकदम ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- @mouniroy instagram)
- 5 / 6
मौनी रॉय के इंस्टाग्राम पर 7.2 मिलियन यानि 70 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। (फोटो सोर्स- @mouniroy instagram)
- 6 / 6
मौनी रॉय अक्सर अपने फैन्स के साथ अपनी तस्वीरों को साझा कर अपने प्रोजेक्ट्स की जानकारी देती रहती हैं। (फोटो सोर्स- @mouniroy instagram)
No Comments.