‘सेक्सी आंटी’ और ‘वल्गर ड्रेस’ जैसे भद्दे कमेंट कर मलाइका अरोड़ा को ट्रोल कर रहे यूजर्स
- 1 / 5
मलाइका अरोड़ा तमाम वजहों के चलते बॉलीवुड सुर्खियों में अपनी जगह बनाए रखती हैं। कभी वह अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर तो कभी फिटनेस के जरिए लोगों का अटेंशन लेती हैं। इन दिनों मलाइका अपनी सेक्सी तस्वीरों से लोगों को उन्हें निहारने पर मजबूर कर रही हैं। बॉलीवुड की मुन्नी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं। उनके इन पिक्चर्स को देख जहां कई लोग Hotness Overloded लिखकर तारीफ कर रहे हैं तो तमाम उनके लिए भद्दे कमेंट्स लिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर मलाइका के ड्रेसिंग सेंस का भी काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। इससे पहले उनके रेड लुक को काफी सराहा गया था लेकिन लेटेस्ट ब्लैक लुक ट्रोल्स के निशाने पर हैं। देखिए मुन्नी मलाइका की ग्लैमरस तस्वीरें। (All Photos- Instagram)
- 2 / 5
मलाइका की तस्वीर पर कई यूजर्स उन्हें Sexy आंटी और बूढ़ी औरत जैसे कमेंट लिख रहे हैं। तस्वीर में मलाइका क्लीवेज को फ्लॉन्ट कर रही हैं।
- 3 / 5
बता दें कि मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने लुक्स को लेकर खूब लाइमलाइट लूटती हैं। आए दिन ही उनकी कोई न कोई झलक सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।
- 4 / 5
पिछले दिनों वह करीना कपूर के कजिन अरमान जैन की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में रेड कलर की कॉन्सेप्ट साड़ी के जरिए भी खूब चर्चा में रहीं।
- 5 / 5
तस्वीरों के अलावा मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर संग शादी की खबरों से भी लोगों का ध्यान खींच रही हैं। बताया जा रहा है कि मलाइका तो शादी के लिए तैयार हैं लेकिन अर्जुन का अभी मन नहीं है। एक इंटरव्यू के दौरान जब अर्जुन से मलाइका संग शादी को लेकर सवाल किया गया था उन्होंने साफ कहा था, ''मेरे परिवार वालों को ये पता है कि मैं सुनता सबकी हूं, लेकिन करता अपनी हूं। उन्हें मुझपर भरोसा है कि मैं जो भी करूंगा सही करूंगा। मैं हमेशा से ज्यादा ही मैच्योर रहा हूं। उन्हें पता है कि मैं जब कोई फैसला लूंगा तो उन्हें माइंड में रखकर लूंगा, तो ना मैं ज्यादा जल्दी करूंगा, ना ज्यादा लेट सिर्फ तब जब मुझे सही लगेगा।' अर्जुन ने आगे कहा, 'अगर मुझे लगेगा कि अब मुझे सैटल हो जाना चाहिए तो मैं इसे छिपाऊंगा नहीं।''