मल्टीकलर बिकिनी में दिखीं देबिना बनर्जी, थाईलैंड में पति संग हॉलीडे पर हैं एक्ट्रेस
- 1 / 7
टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इन दिनों सोशल मीडिया में छाई हुई हैं। चर्चा का कारण बनी हैं उनकी कुछ तस्वीरें जो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वह पति गुरमीत चौधरी संग थाईलैंड के खूबसूरत समुद्र के किनारे मस्ती करती दिख रही हैं। मल्टीकलर बिकिनी में देबिना के लुक को उनके फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। देबिना और गुरमीत इन दिनों कलर्स टीवी के अपने शो विष से छुट्टी लेकर साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। (All Pics: Debina Bonnerjee Instagram)
- 2 / 7
देबिना ने अपने थाईलैंड हॉलीडे की तस्वीरें सोशल मीडिया में अपने फैंस के साथ शेयर की हैं।
- 3 / 7
मल्टीकलर बिकिनी में देबिना अपने फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।
- 4 / 7
देबिना की ये तस्वीरें बता रही हैं कि वो थाईलैंड के बीच पर काफी एंजॉय कर रही हैं
- 5 / 7
गुरमीत और देबिना की जोड़ी टीवी की मशहूर जोड़ियों में शुमार है।
- 6 / 7
गुरमीत और देबिना ने एक सीरियल में राम और सीता का किरदार निभाया था जिसके बाद दोनों सही में शादी के बंधन में बंध गए।
- 7 / 7
गुरमीत कई फिल्मों में भी दिख चुके हैं वहीं देबिना टीवी में ही काम कर रही हैं।