लता मंगेशकर ने इंस्टाग्राम पर मारी एंट्री, पीएम मोदी समेत सिर्फ इन 5 लोगों को किया फॉलो
- 1 / 6
बॉलीवुड की स्वर कोकिला भारत रत्न से सम्मानित सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने इंस्टाग्राम पर एंट्री मार ली है। 30 सितंबर को लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर शिरकत की। लता ट्विटर और फेसबुक पर पहले से हैं। ट्विटर पर तो वह काफी एक्टिव भी रहती हैं। इंस्टाग्राम पर एंट्री के साथ ही उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपनी बहन मीना खाडीकर द्वारा उनपर लिखी गई किताब दीदी और मैं को हाथ में लिए हुए दिखीं। इंस्टा पर एंट्री के साथ ही महज चंद घंटों के भीतर ही लता मंगेशकर के करीब 60 हजार फॉलोअर्स हो गए। हालांकि लता ने सिर्फ 5 लोगों को फॉलो किया है। आइए डालते हैं उन लोगों पर नजर जिन्हें लता मंगेशकर ने इंस्टाग्राम पर किया है फॉलो। (Photo: Lata Mangeshkar instagram)
- 2 / 6
नरेंद्र मोदी: लता मंगेशकर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो किया है। लता सोशल मीडिया में अकसर पीएम मोदी की कार्यशैली की तारीफ करती रहती हैं। (Photo: Narendra Modi instagram)
- 3 / 6
सचिन तेंदुलकर: सचिन और लता दोनों एक दूसरे के काफी बड़े प्रशंसक हैं। जहां लता के फेवरेट क्रिकेटर सचिन हैं वहीं सचिन भी लता मंगेशकर के गानों के जबरा फैन हैं। लता ने इन्हें भी इंस्टा पर फॉलो किया है।(Photo: Sachin Tendulkar instagram)
- 4 / 6
अमिताभ बच्चन: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी लता मंगेशकर ने फॉलो किया है। लता और बिग बी दशकों से एक दूसरे को जानते हैं। (Photo: Amitabh Bachchan instagram)
- 5 / 6
धर्मेंद्र: बॉलीवुड के माचोमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र भी उन 5 लोगों में शामिल हैं जिन्हें लता मंगेशकर ने इंस्टा पर फालो किया है। (Photo: Dharmendra instagram)
- 6 / 6
हेमा मालिनी: लता मंगेशकर ने बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी को भी फॉलो किया है। (Photo: Hema Malini instagram)