-
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी बैक टू बैक फ्लॉप हो रही फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ से पहले पिछली रिलीज हुईं लगभग तमाम फिल्में फ्लॉप ही रहीं। तो वही इस फिल्म ने भी उनका साथ नहीं दिया। पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज चौहान’, ‘राम सेतु’, ‘बच्चन पांडे’, ‘रक्षा बंधन’ बुरी तरह पिटी थीं। बाकी एक फिल्म ‘कठपुतली’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। (Source: Akshay Kumar/Facebook)
-
तीस साल से ज्यादा के अपने करियर में अक्षय ने कई सारी ब्लॉकबस्टर हिट्स दी हैं जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं और देखना पसंद करते हैं। मगर पिछली फिल्मों को देखकर लगता है वो दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पा रहे हैं और फिल्में फ्लॉप होती जा रही हैं। (Source: Akshay Kumar/Facebook)
-
अब सवाल ये उठ रहा है कि उनकी फिल्में फ्लॉप क्यों हो रही हैं। कोरोना महामारी के आने से पहले अक्षय की फिल्में सुपरहिट हुआ करती थीं, लेकिन अब दर्शक उनकी फिल्मों को ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं। (Source: Akshay Kumar/Facebook)
-
फिल्मों के फ्लॉप होने का एक कारण एक साल में एक साथ 4-5 फिल्में करना हो सकता है। एक्टर ‘क्वॉलिटी’ नहीं ‘क्वॉन्टिटी’ पर फोकस कर रहे हैं। (Source: Akshay Kumar/Facebook)
-
अक्षय कुमार की फिल्मों के बीच में सही गैप नहीं होता। एक के बाद एक फिल्में दर्शकों को एक्साइट कर पाने में नाकाम रहती है। (Source: Akshay Kumar/Facebook)
-
दूसरा कारण यह है कि वह लगभग एक जैसी फिल्में ही करतें है, जिसे देख-देखकर दर्शक बोर हो चुके हैं। (Source: Akshay Kumar/Facebook)
-
एक्टर अपनी फिल्मों में कुछ अलग एक्सपेरिमेंट नहीं करते दिखाई देते, जो फिल्मों के फ्लॉप होने का सबसे बड़ा कारण है। (Source: Akshay Kumar/Facebook)
-
यही वजह है कि एक्टर को थोड़ा ब्रेक लेकर ऑडिएंस को समझने की कोशिश करनी चाहिए और फिर उस हिसाब से फिल्में करनी चाहिए। अगर एक्टर समय रहते इस पर काम नहीं करेंगे तो जल्द ही वो फ्लॉप फिल्मों के बादशाह कहलाने लगेंगे। (Source: Akshay Kumar/Facebook)
(यह भी पढ़ें: इन स्टार्स को सच्चे प्यार के बदले मिला धोखा, पार्टनर्स ने चीट कर तोड़ा दिल)
