
मोहसिन खान और शिवांगी जोशी जब ये रिश्ता क्या कहालाता है शूट करते थे तब ऑनस्क्रीन ही नहीं, ऑफस्क्रीन भी मस्ती करते रहते थे। दोनों के बीच बॉडिंग काफी अच्छी रही है। एक इंटरव्यू में शिवांगी ने मोहसिन खान से दोस्ती के पीछे की एक खास वजह बताई थी।

शिवांगी का कहना था कि मोहसिन से उनकी पहली मुलाकात सेट पर हुई थी और दोनों अपने-अपने ड्रेस ट्राई कर रहे थे।

शूट शुरू होने के कुछ दिनों तक दोनों आपस में बातें कम करते थे, लेकिन धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को समझने लगे और उनकी दोस्ती हो गई।

शिवांगी ने बताया था कि मोहसिन में एक खास बात उन्हें बहुत अच्छी लगी थी। उनका कहना था कि मोहसिन ओरिजनल पर्सन हैं।

शिवांगी का कहना था कि मोहसिन बहुत ही नेक दिल इंसान हैं और यही बात उन्हें बहुत पसंद आई थी।

शिवांगी ने बताया था कि दोनों सेट पर बहुत मस्ती में शूटिंग करते थे और यही कारण था कि उनकी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री खूब पसंद की गई थी।

Photos: Social Media