
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकी हैं। उन्होंने पंजाबी सिंगर हार्डी संधू (Hardy Sandhu) के सॉन्ग बिजली-बिजली (Bijlee Bijlee Song) से डेब्यू किया था और इस गाने को काफी पसंद किया गया था। अब हाल ही में ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पलक ने यह बताया है कि उन्हें अपनी मां से क्या सीखने को मिला है।

पलक ने इंटरव्यू में कहा कि मुझे एक्टिंग के बारे में अपनी मां से बेहद कम जानकारी है। मैं अपनी मां से एक्टिंग से जुड़ी चीजें सीखती रहती हूं।

कई लोगों को लगता है कि मैं अपनी मां श्वेता तिवारी के लेवल तक नहीं पहुंची हूं और उनका यह सोचना ठीक भी है क्योंकि मुझे वहां तक पहुंचने में काफी समय लगेगा।

पिता से तलाक के बाद मां ने मेरी परवरिश की है और उन्होंने मुझे अलग-अलग परिस्थितियों से लड़ना सिखाया है।

पहले जब लोग यह कहते थे कि मैं अपनी मां की तरह नहीं दिखती हूं, पिता पर गई हूं तो मुझे बेहद गुस्सा आत था कि मैं उनकी तरह सुंदर नहीं हूं। लोग मुझे ताने मारते थे।

फिर मां ने मुझे एहसास दिलाया कि हर कोई खूबसूरत होता है और उस दिन के बाद से मुझे लोगों की बातों का कोई असर नहीं पड़ता।

बता दें कि श्वेता तिवारी की उम्र बेटी से दोगुनी है लेकिन फिटनेस और स्टाइल के मामले में वह अपनी बेटी को भी टक्कर देती हैं। (All Photos: Shweta Tiwari Instagram)