
साउथ स्टार्स (South Stars) इन दिनों खूब चर्चा में हैं। यश (Yash) से लेकर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), महेश बाबू (Mahesh Babu), जूनियर एनटीआर (Jr NTR), राम चरण (Ram Charan) जैसे कलाकारों की स्टारडम इन दिनों बॉलीवुड (Bollywood) पर भारी पड़ती नजर आ रही है। फिल्मों में डेब्यू करने के बाद से ही साउथ के यह स्टार्स छाए हुए हैं। इनमें से किसी ने 21 साल तो किसी ने 18 साल की उम्र में डेब्यू किया था। जानते हैं साउथ के इन सुपरस्टार्स ने किस उम्र में और किस फिल्म से किया था डेब्यू –

अल्लू अर्जुन ने 21 की उम्र में 2003 में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म ‘गंगोत्री’ थी जो तेलुगु में थी।

महेश बाबू 8 फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके हैं लेकिन उन्होंने लीड एक्टर के तौर पर डेब्यू 1999 में आई फिल्म ‘राजा कुमारुडू’ से किया था। उनका डेब्यू 24 साल की उम्र में हुआ था।

जूनियर एनटीआर ने 1997 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक फिल्म में काम किया था लेकिन लीड एक्टर के तौर पर उन्होंने पहली फिल्म 2001 में की थी जिसका नाम था ‘निन्नू चूडालानी।’ जूनियर एनटीआर तब 18 साल के थे।

रामचरण ने 22 साल की उम्र में 2007 में फिल्म ‘चिरुथा’ से डेब्यू किया था। अब तक वह कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।

फिल्म केजीएफ से सुपरस्टार बने यश ने सन 2000 से नाटकों काम करना शुरू कर दिया था लेकिन उन्होंने फिल्मों में 2007 में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म ‘जंबाडा हुदुगी’ थी। उस वक्त यश की उम्र 21 साल थी।

सूर्या ने भी 22 साल की उम्र में ही डेब्यू किया था। 1997 में उनकी पहली फिल्म ‘नेरुक्कु नेर’ आई थी।

एक्टर विजय वैसे तो चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर भी कई फिल्मों में काम कर चुके थे लेकिन उन्होंने लीड एक्टर के तौर पर 1992 में फिल्म ‘नालैया थेरपु’ से डेब्यू किया था। उनकी उम्र तब 18 साल थी। (All Photos: Social Media)