
बॉलीवुड सितारों की लोकप्रियता हमारे देश में गजब की है। यहां पर लोग अपने फेवरेट सितारे के बारे में हर चीज जानने में दिलचस्पी रखते हैं। बॉलीवुड प्रेमियों के लिए सितारों की रिलीज होने वाली फिल्में बड़ी खबर तो होती ही है, लेकिन साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ में चल रहे उतार-चढ़ाव को जानने में भी वे बड़ी दिलचस्पी रखते हैं। बॉलीवुड फैन्स के बीच उनके फेवरेट एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा चलती है। बॉलीवुड सितारों की लव लाइफ को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं। ऐसे में, बॉलीवुड को लेकर एक धारणा बन गई है कि यहां पर सितारों की लव लाइफ ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाती है। इसमें कितनी सच्चाई है, इसे लेकर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है। आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें लव लाइफ में बहुत दर्द मिला। लेकिन आज वे शानदार शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं।

शाहिद कपूर और करीना कपूर की लव स्टोरी काफी लंबी चली थी, लेकिन शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच सकी।

शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी की और अब इनकी एक बच्ची भी है।

एक समय अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की लव स्टोरी की बहुत चर्चा थी, लेकिन इनकी भी शादी होते-होते रह गई।

आगे चलकर अभिषेक बच्चन की शादी ऐश्वर्या राय से हुई।

ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय की लव स्टोरी भी बहुत लंबी नहीं चल सकी।

विवेक ने साल 2010 में प्रियंका से शादी की और आज एक खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रहे हैं।

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित को भी अपनी लव स्टोरी में दर्द मिला।

आगे चलकर माधुरी की शादी डॉ. श्रीराम नेने से हुई।