आईपीएल होस्ट कर सुर्खियों में आईं करिश्मा कोटक कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'बिग बॉस' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। करिश्मा ने साल 2013 में आईपीएल का छठा सीजन होस्ट किया था। करिश्मा कोटक को कमेंट्री को दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डैनी मॉरिसन ने अचानक गोद में गोद में उठा लिया था, जिसके बाद करिश्मा और मॉरिसन सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे थे। वहीं, करिश्मा 'बिग बॉस सीजन 6' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। क्रिकेट के मैदान में जलवा बिखेरने वाली करिश्मा 'बिग बॉस' में एक्टर कुशाल करवाल के साथ नजदीकियों को लेकर चर्चा में रही थीं। शो में बहुत लोगों को लगा कि कुशाल सना खान के साथ समय बिता रहे हैं, लेकिन बाद में कुशाल ने करिश्मा से दोस्ती कर ली। शो के बाद भी दोनों ने अपना रिश्ता कायम रखा। हालांकि, साल 2014 में दोनों में ब्रेकअप हो गया। फोटो सोर्स- (ट्विटर @MycricketTrolls और इंस्टाग्राम #karishmakotak) -
करिश्मा ने 'बिग बॉस' शो को अपने पिता के अकस्मात निधन के कारण बीच में ही छोड़ दिया था। (इंस्टाग्राम #karishmakotak)
-
पेशे से मॉडल और एक्टर करिश्मा ने यूके टीवी के कुछ शोज जैसे 'द करिश्मा शो', 'स्पा डायरीज' और 'इट्स इन' को भी होस्ट कर चुकी हैं। (इंस्टाग्राम #karishmakotak)
-
करिश्मा बिग 'बॉस सीजन 6' में अभिनेता कुशाल के साथ दोस्ती को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। (इंस्टाग्राम #karishmakotak)
-
करिश्मा कोटक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। करिश्मा के ट्विटर पर 87 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। (ट्विटर @MycricketTrolls )
-
करिश्मा कोटक एक्टर करण वाही को भी डेट कर चुकी हैं। (ट्विटर @MycricketTrolls )
-
करिश्मा का जन्म 26 मई 1982 को इग्लैंड में हुआ था। (ट्विटर @MycricketTrolls )
-
करिश्मा कोटक किंगफिशर कैलेंडर के लिए किए फोटोशूट के बाद चर्चा में आई थीं। (इंस्टाग्राम #karishmakotak)
-
करिश्मा वोग, एफएचएम और एशियन वुमन जैसी मैगजीन की कवर गर्ल भी रह चुकी हैं। (इंस्टाग्राम #karishmakotak)
