
Karan Johar Birthday: करण जौहर 50 साल के हो गए हैं। बॉलीवुड के सबसे ज्यादा चर्चित हस्तियों में शुमार करण जौहर खुद कबूल कर चुके हैं कि वह गे हैं। अपनी बायोग्राफी में करण जौहर ने साफ लिखा है कि उनकी सेक्शुअल ओरिएंटेशन क्या है। करण जौहर ने एक बार सबके सामने कबूल किया था कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) इकलौती ऐसी महिला हैं जिनसे उन्हें इश्क हुआ था।

ट्विंकल खन्ना और करण जौहर दोनों बचपन के दोस्त हैं। दोनों साथ में ही बोर्डिंग स्कूल में पढ़ा करते थे।

दोनों की दोस्ती इतनी मजबूत थी कि एक बार ट्विंकल के कहने पर करण जौहर स्कूल से भाग गए और फिर कभी दोबारा उस स्कूल में वापस नहीं लौटे।

करण जौहर ने जब अपनी पहली फिल्म बनाई तो उसके लिए उन्होंने सबसे पहले ट्विंकल को अप्रोच किया। ट्विंकल के मना करने के बाद उन्होंने कुछ कुछ होता है में रानी मुखर्जी को रखा था।

ट्विंकल खन्ना की किताब मिसेज फनी बोन्स के लॉन्च के मौके पर करण ने कबूला था कि उन्हें आज तक किसी लड़की से प्यार हुआ है, तो वो सिर्फ ट्विंकल खन्ना हैं।

ट्विंकल ने बताया था कि करण जौहर ने उन्हें प्रपोज भी किया था। बकौल ट्विंकल तब उन्हें हल्की मूंछ थीं। करण जौहर उनसे कहते थे कि मुझे तुम्हारी मूंछें बहुत पसंद हैं।

बता दें कि करण जौहर आज तक अविवाहित हैं। उनके दो बच्चे हैं। दोनों बच्चे सरोगेसी के जरिए हुए हैं।

बात ट्विंकल की करें तो उन्होंने अक्षय कुमार से शादी की है। दोनों के दो बच्चे हैं। ट्विंकल अब एक्टिंग से दूर हो चुकी हैं।

Photos: Social Media