कपिल शर्मा की ‘KKPK’ कर रही बंपर कमाई, ‘कैलेंडर गर्ल्स’ को पछाड़ पहुंच गई 50 करोड़ के करीब
- 1 / 4
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने सबकी बोलती बंद कर दी है। जी हां, अपनी डेब्यू फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से ही कपिल दर्शकों के दिलों में राज करने लगे हैं। कपिल की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' बीते वीकेंड कमाई के मामले में सबसे आगे रही। मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' और कुनाल खेमू की 'भाग जॉनी' को पीछे छोड़ते हुए यह फिल्म आगे निकल गई। (फोटो स्रोत: बॉलीवुड हंगामा)
- 2 / 4
कॉमेडियन कपिल की इस फिल्म ने पहले वीकेंड में ही करीब 30 करोड़ कमा डाले और जल्द ही यह 50 करोड़ा का आंकड़ा भी पार कर देगी जबकि कैलेंडर गर्ल्स तो 5 करोड़ के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी। सबसे बुरी हालत भाग जॉनी की रही और यह फिल्म एक करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी। (फोटो स्रोत: बॉलीवुड हंगामा)
- 3 / 4
तीनों ही फिल्में लो बजट थीं, लेकिन फिर भी कपिल शर्मा की फिल्म की कमाई काफी अच्छी रही। कपिल ने खुद भी कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि फिल्म इतनी कमाई कर डालेगी। (फोटो: एजंसी)
- 4 / 4
पहले वीकेंड में किस किसको प्यार करूं ने 28.65 करोड़, कैलेंडर गर्ल्स ने 4.5 करोड़ और भाग जॉनी ने 75 लाख रुपये की कमाई की। (फोटो स्रोत: बॉलीवुड हंगामा)