कपिल शर्मा की ‘Kis Kisko Pyaar Karoon’ देखने से पहले यह 5 बातें पढ़ें
- 1 / 5
कपिल शर्मा ने बड़े परदे पर पहली बार डेब्यू किया है, इसलिए उस लिहाज से देखा जाए तो उनकी कॉमेडियन फिल्म एक बार देखने लायक जरूर है। फिल्म में कपिल अपने अभिनय में काफी कुछ बेहतरीन करते दिखाई दिए, लेकिन आडियंस के बीच पहले से बनी हुई छवि से कपिल जरा भी बाहर नहीं निकल सके। उन्होंने अपने अभिनय से साबित कर दिखाया है कि एक कॉमेडियन भी अच्छी स्क्रिप्ट वाली में कुछ खास कमाल कर सकता है। (फोटो स्रोत: बॉलीवुड हंगामा)
- 2 / 5
खैर, एली अवराम, मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी सभी कपिल शर्मा का भरपूर साथ देती नजर आईं और जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर ने भी अपने-अपने अभिनय में गजब की जान डाली है। साथ ही वरुण शर्मा, शरत सक्सेना और सुप्रिया पाठक ने भी अपनी कलाकारी में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी। अब्बास-मस्तान ने भले ही अपने चाहने वालों के बीच अलग पहचान बना चुके हों, लेकिन उन्होंने अपने निर्देशन से यह भी साबित कर दिया कि एक सफल निर्देशक थ्रिलर या अन्य किसी भी जोनर की फिल्म बना सकता है। (फोटो स्रोत: बॉलीवुड हंगामा)
- 3 / 5
उन्होंने फिल्म के निर्देशन की कमाल तो गजब संभाली है, लेकिन ऑडियंस को कुछ खास दिखाने में कुछ हद तक थोड़ा असफल रहे। खैर, उन्होंने इसमें कॉमेडी का तड़का तो जरूर लगाया है, लेकिन पूरी तरह से सफल नहीं हो सके। कॉमेडी में अब्बास-मस्तान ने वाकई में कुछ अलग करने की दमदार कोशिश की है, इसीलिए वे ऑडियंस की वाहवाही बटोरने में सफल रहे। (फोटो स्रोत: बॉलीवुड हंगामा)
- 4 / 5
फिल्म कही कहानी फ्लैशबैक से शुरू होती है और फिर एक साल पुरानी घटनाओं को उजागर किया जाता है। कुमार शिव राम किशन यानी कपिल शर्मा की हादसों में ही तीन शादियां हो जाती हैं। पहली शादी उसकी अस्पताल में हो जाती है। फिर दूसरी शादी एक अन्य दूसरे की शादी में हो जाती है। अब उसकी तीसरी शादी बंदूक की नोक पर होती है। यानी उसके लिए अब तीन बीवियों को एक साथ संभालना काफी मुश्किल हो जाता है। (फोटो स्रोत: बॉलीवुड हंगामा)
- 5 / 5
फिर वकील वरुण शर्मा की एंट्री होती है और वह अपने फ्रेंड कुमार शिव राम किशन को राय देता है कि वह कॉकटेल टॉवर में एक ही जगह तीनों बीवियों के लिए फ्लैट ले। फिर उसी टॉवर में 8वें फ्लोर पर सिमरन सिमरन कौर मुंडी, 6वें फ्लोर पर अंजली और 4वें फ्लोर पर वह जूही को रखता है। यानी सुबह बाहर जाते समय वह सभी से बारी-बारी से मिलकर जाता था और बाहर से सभी को एक साथ बाय करता था। (फोटो स्रोत: बॉलीवुड हंगामा)
No Comments.