स्माइली सूरी: जिया धड़क-धड़क से हुई थीं मशहूर, डिप्रेशन से अब दिखती हैं ऐसी
- 1 / 6
फिल्म कलयुग में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस स्माइली सूरी पिछले काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं। स्माइली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह पिछले साल से डिप्रेशन की परेशानी से जूझ रही हैं। पिछले साल स्माइली के परिवार में उनके पिता और उनकी दादी का निधन होने की वजह से वह डिप्रेशन में चली गईं। परेशानी को ज्यादा बढ़ता देख स्माइली ने खुद को बिजी करने का फैसला लिया। उनका इलाज पिछले साल से चल रहा है और अब वह डिप्रेशन को मात देने के लिए पोल डांस का सहारा ले रही हैं।
- 2 / 6
स्माइली ने साल 2005 में फिल्म कलयुग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उस समय स्माइली बेहद फिट और ग्लैमरस नजर आती थीं, लेकिन उब उन्हें देख पहचान पाना भी काफी मुश्किल है।
- 3 / 6
डिप्रेशन की वजह से स्माइली का वजन काफी बढ़ चुका है। स्माइली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटो और वीडियो को शेयर करती रहती हैं।
- 4 / 6
स्माइली ने इंटरव्यू में बताया कि पिछले साल उनकी लाइफ में काफी कुछ घटित हुआ जिसकी वजह से वह एक समय पर काफी नाखुश हो गईं थीं। इसी वजह से मैंने इससे निकलने का फैसला किया।
- 5 / 6
मैंने कुछ महीने तक मेडिटेशन किया। इसके साथ ही अभी भी मैं एक्यूपंचर थेरिपी और योगा कर रही हूं।
- 6 / 6
स्माइली बॉलीवुड में कलयुग, ये मेरा इंडिया, क्रूक और तीसरी आंख: द हिड्डन कैमरा में नजर आ चुकी हैं। (All Photo Source: Instagram)