जॉन अब्राहम ने अरशद को गिफ्ट की सुपरबाइक, जानें और किन स्टार्स ने दिये कीमती तोहफे
- 1 / 7
बॉलीवुड के लिये कहा जाता है कि यहां कोई किसी का दोस्त नहीं होता और यहां सब रिश्ते मतलब के हैं, लेकिन ऐसे काफी सेलिब्रिटीज हैं जो इस बात को गलत साबित करते दिखते हैं। हाल ही में एक्टर जॉन अब्राहम ने नये साल के मौके पर अपने दोस्त और पागलपंती के को-स्टार अरशद वारसी को एक महंगी बाइक गिफ्ट की है। इसके बारे में बात करते हुए अरशद ने बताया कि जॉन बाइकिंग के शौकीन हैं और उनके पास कई हाई-स्पीड बाइक्स हैं। जॉन और मैं घण्टों बैठ कर बाइक्स के बारे में बात करते हैं क्योंकि मुझे भी बाइकिंग का शौक है, इसलिये उन्होंने मुझे ये BMW F750 GS बाइक दी है। इस सुपर बाइक की कीमत 12 लाख रुपये है । ये पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड स्टार्स एक दूसरे को महंगे गिफ्ट देते नजर आये हैं। इससे पहले दबंग 3 के विलेन किच्चा सुदीप से खुश हो कर सुपरस्टार सलमान खान ने उन्हें सरप्राइज में एक बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी। इससे पहले भी एक्टर्स अपने करीबी दोस्तों को महंगे गिफ्ट देते रहे हैं। आइये एक नजर डालते हैं बॉलीवुड स्टार्स द्वारा दिये गये महंगे गिफ्ट्स पर..
- 2 / 7
सबसे पहले बात बॉलीवुड के दरियादिल सुपरस्टार सलमान खान की, सलमान ने हाल ही में अपनी फिल्म दबंग 3 के विलेन और कन्नड़ा फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप को BMW M5 कार गिफ्ट की जिसकी कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये है। इतना ही नहीं सलमान ये कार खुद लेकर किच्चा सुदीप के घर पहुंचे थे।
- 3 / 7
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी अपने एक्पेंसिव गिफ्ट्स देने के लिये जाने जाते हैं। साल 2011 में आई फिल्म रा.वन की स्टारकास्ट के 5 लोगों को शाहरुख ने BMW 7 सीरीज की सिडान गिफ्ट की थी, जिसमें साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत का भी नाम है। हर एक कार की कीमत 1 करोड़ रुपये थी।
- 4 / 7
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपना परचम लहराने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को पॉप सिंगर और उनके पति निक जोनस ने अपने सॉन्ग की सक्सेस के बाद प्रियंका को ब्लैक mercedes maybach कार गिफ्ट की थी। जिसकी कीमत तकरीबन 2.27 करोड़ रुपये है।
- 5 / 7
इस लिस्ट में प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा का नाम भी आता है। उन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को फिल्म एकलव्य में काम करने के लिये रॉस रॉयल्स फैंटम कार गिफ्ट की थी जिसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपये है।
- 6 / 7
इस लिस्ट में एक बार फिर नाम आता है बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान का उन्होंने अपनी छोटी बहन अर्पिता खान की शादी पर उन्हें 13 करोड़ का फ्लैट और एक रॉस रॉयल्स फैंटम कार गिफ्ट की थी जिसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपये है।
- 7 / 7
रणवीर सिंह को उनकी फिल्म सिंबा के डॉयरेक्टर रोहित शेट्टी ने उनके जन्मदिन के मौके पर 'Franck Muller Vanguard Automatic वॉच गिफ्ट में दी थी, जिसकी कीमत तकरीबन 6.5 लाख रुपये है।