
ऐश्वर्या राय बच्चन के थिरकते कदम और एआर रहमान के दिल छूने वाले संगीत के साथ शनिवार यहां इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे सत्र की शुरुआत हुई।<br/><br/>संक्षिप्त उद्घाटन समारोह में ऐश्वर्या ने डोला रे डोला, धूम धूम जैसे अपने सुपरहिट गानों पर डांस किया। (पीटीआई फोटो)

चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हालांकि शाम का आकर्षण रहमान का राष्ट्रगान पेश करना रहा। (पीटीआई फोटो)

लगभग 45 मिनट चले इस समारोह के दौरान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, दिग्गज अभिनेता रजनीकांत, मशहूर उद्योगपति मुकेश और नीता अंबानी के अलावा बच्चन परिवार मौजूद रहा। (फोटो-पीटीआई)

युवा बालीवुड अदाकारा आलिया भट ने भी स्टूडेंट आफ द ईयर जैसी फिल्मों के अपने गानों के अलावा आइएसएल के थीम सांग ‘लेट्स फुटबाल’ पर भी परफॉर्म किया। (फोटो-पीटीआई)

पहले दिन मुकाबले में हिस्सा ले रही टीमें एटलेटिको डि कोलकाता और चेन्नईयिन एफसी के मालिकों को प्रस्तोता अर्जुन कपूर ने स्टेडियम पर बुलाया और उनका परिचय कराया। (फोटो-पीटीआई)

इस दौरान रजनीकांत भी इस दौरान महान क्रिकेटर और केरल ब्लास्टर्स के सहमालिक सचिन तेंदुलकर और ऐश्वर्या के गले लगे।

भारत के दो महान अभिनेता रजनीकांत और अमिताभ जब मंच पर पहुंचे जो 15000 से 20000 लोगों की मौजूदगी में शोर के बीच कुछ भी सुन पाना लगभग असंभव हो गया था।<br/><br/>बाद में रजनीकांत तेंदुलकर के साथ भी मंच पर आए जिसके बाद नीता अंबाती ने दूसरे सत्र की शुरुआत की घोषणा की। (फोटो-पीटीआई)