इरफान खान की ‘बेटी’ ने लिखा इमोशनल मैसेज, आप मेरे जैसे कई लोगों के लिए…
- 1 / 7
इरफान खान तो दुनिया को अलविदा कह गए लेकिन उनकी रील बेटी को अंग्रेजी मीडियम के जरिए बॉलीवुड में अहम पहचान मिल गई है। दरअसल, यहां बात हो रही इरफान की सिल्वर स्क्रीन बेटी राधिका मदान के बारे में। फिल्म में पिता और बेटी की इस जोड़ी ने करोडों दर्शकों का दिल जीता है। इरफान के जाने से राधिका ने भी अपने सोशल अकाउंट पर दुख जाहिर किया था। उन्होंने इरफान संग अपनी कुछ रोचक तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दोनों के बीच गजब की बोन्डिंग दिखती है। (All Photos- Instagram)
- 2 / 7
राधिका ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, मुझे समझ नहीं आ रहा मैं आपके बारे में क्या लिखूं, जब भी मैं यह लिखना चाहती हूं तो मेरा जी भर आता है। वह उन मजबूत इंसानों में से एक थे जिन्हें मैं जानती हूं एक फाइटर।
- 3 / 7
मैं हमेशा आपकी आभारी हूं और लाइफटाइम रहूंगी। वह मेरे और कई लोगों के लिए हमेशा एक प्रेरणा रहेंगे। एक ऐसे व्यक्ति जिसने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की लहर को ही बदल दिया। लव यू इरफान सर।
- 4 / 7
इससे पहले राधिका ने पटाखा फिल्म में काम किया था। फिल्म में उनके अभिनय को सराहा गया था लेकिन उसके जरिए उन्हें उतनी लोकप्रियता नहीं मिली थी जितनी अंग्रेजी मीडियम से मिली।
- 5 / 7
राधिका ने अपने करिअर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। पहली बार वह मेरी आशिकी तुमसे ही मैं नजर आई थीं।
- 6 / 7
एक सीरियल के बाद ही राधिका ने पटाखा से बड़ी पर्दे पर एंट्री मारी। इसके बाद अंग्रेजी मीडियम में अहम रोल मिला।
- 7 / 7
अंग्रेजी मीडियम में पहले राधिका सिंपल सी लड़की के किरदार में दिखती हैं लेकिन लंदन जाते ही बाद में वह ग्लैमरस अंदाज में ढल जाती हैं। बता दें कि रियल लाइफ में भी राधिका काफी स्टाइलिश हैं।