
‘भारतीय फुटबाल के मक्का’ कहे जाने वाले कोलकाता वासियों के लिए रविवार की शाम यादगार रहेगी क्योंकि साल्ट लेक स्टेडियम के आकाश में रंगारंग आतिशाबाजियों के साथ इंडियन सुपर लीग का शुभारंभ हुआ जिसमें फुटबाल प्रेमियों को उत्साहित करने और उनके दिलों को छूने के लिए सब तरह का रोमांच मौजूद था। (एक्सप्रेस फोटो: पार्थ पॉल)

आइएमजी रिलायंस की अध्यक्षा और फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट की संस्थापक अध्यक्षा नीता अंबानी ने अधिकारिक रूप से इंडियन सुपर लीग के शुरू होने की घोषणा की। (एक्सप्रेस फोटो: पार्थ पॉल)

बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ (एक्सप्रेस फोटो: पार्थ पॉल)

बालीवुड सुपरस्टार, महान खिलाड़ियों, कारपोरेट व्यवसायी और राजनेताओं के बीच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सभी के आकर्षण का केंद्र रहे, उन्हें सबसे ज्यादा चीयर भी किया गया। (एक्सप्रेस फोटो: पार्थ पॉल)

आठ फ्रेंचाइजी टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे बालीवुड, क्रिकेट और विश्व फुटबाल की जानी मानी हस्तियों के दुर्लभ मेल के बीच नीता अंबानी ने बंगाली में कहा, ‘आमी इंडियन सुपर लीगेर शुभो आरंभेर शुचोना कोरची’ (मैं इंडियन सुपर लीग के शुभारंभ की घोषणा करती हूं)।’(एक्सप्रेस फोटो: पार्थ पॉल)

बालीवुड अभिनेत्री प्रियंका ने बालीवुड के लोकप्रिय गाने ‘तूने मारी एंट्री’, ‘राम लीला’ के साथ प्रवेश किया और फिर उन्होंने बंगाली में दर्शकों से पूछा ‘केमोन आछेन कोलकाता’। (एक्सप्रेस फोटो: पार्थ पॉल)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आइएसएल की संस्थापक अध्यक्षा नीता अंबानी, एआइएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और एटलेटिको डि कोलकाता के सह मालिक संजीव गोयनका के मंच पर आने के बाद शाम 5.20 से समारोह शुरू हुआ। ममता बनर्जी ने देश में खेल को प्रोमोट करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘शुक्रिया, आपने उद्घाटन समारोह के लिए कोलकाता को चुना। हमें फुटबाल को पसंद करना, खाना, सोचना, सोना और पीना चाहिए।’(एक्सप्रेस फोटो: पार्थ पॉल)