
वैसे तो क्रिकेटर्स (Cricketers) और बॉलीवुड (Bollywood) की एक्ट्रेस के अफेयर की खबरें अक्सर आती रहती हैं लेकिन जब फिल्मों में काम करने की बात आती है तो कई क्रिकेटरों ने साउथ की फिल्मों (South Movies) को चुना है। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी तमिल की फिल्म में काम किया है। वह 2021 में तमिल फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ में काम कर चुके हैं।

श्रीसंत क्रिकेट से लंबे समय से दूर हैं लेकिन साउथ की फिल्मों में वह एक्टिव हैं। उनकी पहली फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी जिसका नाम ‘टीम-5 था’। यह तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज हुई थी।

इरफान पठान इसी साल ‘कोबरा’ नाम की तमिल फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विक्रम भी हैं।

वेस्ट इंडीज के प्लेयर ड्वेन ब्रावो ‘चिथिराम पेसुथादी 2’ नाम की फिल्म में डांस करते नजर आ चुके हैं।

सदगोप्पन रमेश एक समय में भारतीय टीम के ओपनर हुआ करते थे। क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद उन्होंने 2008 में पहली फिल्म ‘संतोष सुब्रमण्यम’ की थी।

हाल ही में चर्चा थी कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी साउथ की फिल्मों में डेब्यू करेंगी लेकिन वह डेब्यू नहीं कर रहे हैं बल्कि साउथ की फिल्म को प्रड्यूस कर रहे हैं। इसमें नयनतारा लीड रोल में होंगी।

अब खबर यह भी आ रही है कि भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन भी फिल्मों में काम करने जा रहे हैं और उन्होंने इसकी शूटिंग भी पूरी कर ली है। हालांकि उनके प्रोजेक्ट की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि वह फिल्म बॉलीवुड में होगी या साउथ में। (All Photos: Social Media)