देश-प्रेम की अनूठी दास्तां तिग्मांशु धूलिया की ‘राग देश’ फ़िल्म रिलीज को तैयार, देखें तस्वीरें
- 1 / 9
बॉलीवुड के मशहुर डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया दूसरे विश्व युद्ध के दौर की एक ऐसी कहानी लेकर आ रहे हैं, जो देश-प्रेम की बेमिसाल दास्तां है। (source- social media)
- 2 / 9
फिल्म 'राग देश' द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान आजाद हिंद फौज के सदस्यों के खिलाफ हुई सुनवाई पर आधारित है। (source- social media)
- 3 / 9
इस फ़िल्म की कहानी ब्रिटिश इंडियन आर्मी (BIA) के तीन अफ़सरों के कर्नल प्रेम सहगल, कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लों और मेजर जनरल शाह नवाज़ ख़ान के बेहद मशहूर कोर्ट मार्शल से संबधित है। (source- social media)
- 4 / 9
फ़िल्म में इन तीन अफ़सरों के किरदार कुणाल कपूर, अमित साध और मोहित मारवाह निभा रहे हैं। (source- social media)
- 5 / 9
तत्कालीन ब्रिटिश इंडियन आर्मी के इन तीनों अफ़सरों ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नेता जी सुभाष चंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी (INA) ज्वाइन कर ली थी और आज़ाद हिंद के लिए जापानियों के साथ मिलकर इम्फाल और बर्मा में जंग लड़ी थी। (source- social media)
- 6 / 9
जंग के बाद तीनों को मलय, सिंगापुर और बर्मा में युद्ध बंदी बना लिया गया था। ब्रिटिश सरकार ने तीनों अफ़सरों का कोर्ट-मार्शल करते हुए राजद्रोह और हत्या के मुक़दमे चलाए थे। 'राग देश' फिल्म को राज्य सभा टेलीविज़न ने सपोर्ट भी किया है। (source- social media)
- 7 / 9
ट्रायल दिल्ली के लाल क़िले में हुये थे इस कारण इसे Red Fort Trials के नाम से भी जाना जाता है। लॉयर सर तेज बहादुर समेत कई नामी वक़ीलों ने इन तीनों अफ़सरों का केस लड़ा था। (source- social media)
- 8 / 9
राज्यसभा टीवी (आरएसटीवी) के सीईओ गुरदीप सिंह सप्पल ने बताया ‘हमने (आरएसटीवी ने) फिल्म को अधिकृत किया है और अब यह फिल्म बनकर तैयार हो गयी है तथा मई में रिलीज होगी। (source- social media)
- 9 / 9
तिग्मांशु धूलिया निर्देशित फिल्म ‘रागदेश’ मई में रिलीज होने वाली है। (source- social media)
No Comments.