
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) चल रहा है और दुनियाभर से इसमें हस्तियां शामिल हुई हैं। बॉलीवुड से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), हिना खान (Hina Khan), हेली शाह (Helly Shah), समेत तमाम हस्तियां इसमें शामिल हुईं। पूजा हेगड़े कान्स में टाइगर प्रिंट ब्लेजर पहने बेहद खूबसूरत नजर आईं।

पूजा ने खुद यह तस्वीरें शेयर की हैं और बताया है कि वह पार्टी के लिए तैयार हो गई हैं।

इन तस्वीरों में पूजा टाइगर प्रिंट ब्लेजर और लाइट येलो ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

पिछले करीब दो’तीन दिनों से पूजा फेस्टिवल में मौजूद हैं और यहां से लगातार अपने लुक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

पूजा ने यह तस्वीरें सनसेट के दौरान शेयर क्लिक करवाई हैं और बताया है कि वह कान्स में सनसेट एंजॉय कर रही हैं।

कान्स के पहले दिन पूजा हेगड़े इस पिंक ड्रेस में नजर आई थीं और लोगों ने उनकी तुलना बार्बी डॉल से की थी।

पूजा के अलावा भी कई स्टार्स कान्स 2022 में गए हुए हैं। यहां कई भारतीय फिल्में भी दिखाई जा रही हैं। (All Photos: Pooja Hegde Instagram)