Children’s Day: इन स्टार्स ने बतौर बाल कलाकार किया था एक्टिंग में डेब्यू, खूब कमाई शोहरत
- 1 / 8
Happy Childrens Day: अपने देश भारत में 14 नवंबर का दिन बाल दिवस (Children's Day) के तौर पर मनाया जाता है। ये दिन बच्चों के नाम समर्पित होता है। तो इस मौके पर हम आपको बताते हैं कि वो कौन से सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने बतौर बाल कलाकार अपना एक्टिंग डेब्यू किया और आगे चलकर इतना नाम कमाया कि दुनिया देखती रह गई। इन सितारों में आमिर खान से लेकर रितिक रौशन तक के नाम शामिल हैं। (All Pics YouTube)
- 2 / 8
Sanjay Dutt: संजय दत्त सबसे पहले 1972 में आई फिल्म रेशमा और शेरा में नजर आए थे। इस फिल्म में वह एक कव्वाली सिंगर के तौर पर दिखे थे। आगे चलकर संजय दत्त कितने हिट हुए ये बताने की जरूरत नहीं है।
- 3 / 8
Sridevi: दिवंगत अभिनेत्री श्रदेवी ने भी अपना एक्टिंग करियर महज 4 साल में शुरू कर लिया था। वह तमिल भाषा की फिल्म थुनईवन में बतौर बाल कलाकार दिखी थीं। आगे चलकर श्रीदेवी बॉलीवुड की क्वीन बनीं।
- 4 / 8
Aamir Khan: बॉलीवुड में मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने 1973 में आई फिल्म यादों की बारात में बतौर बाल कलाकार काम किया था।
- 5 / 8
Tabu: तबू ने भी अपना फिल्मी करियर बतौर बाल कलाकार शुरू किया था। वह देवआनंद की फिल्म हम नौजवान में उनकी बेटी के किरदार में नजर आई थीं।
- 6 / 8
Kamal Haasan: कई भाषाओं में काम कर 4 नेशनल अवार्ड जीतने वाले कमल हासन ने महज 5 साल की उम्र में Kalathur Kannamma (1960) नाम की तमिल फिल्म में काम किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें प्रेसीडेंट की तरफ से गोल्ड मैडल भी मिला था।
- 7 / 8
Urmila Matondkar: फिल्मों से राजनीति में कदम रखने वालीं उर्मिला मातोंडकर ने भी अपना करियर बाल कलाकार के तौर पर शुरू किया था। वह गुलजार की सुपरहिट फिल्म मासूम में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी की बेटी के किरदार में नजर आई थीं।
- 8 / 8
Hrithik Roshan: रितिक रौशन सबसे पहले फिल्म भगवान दादा में बतौर बाल कलाकार दिखे थे। रितिक आज कितने बड़े सुपरस्टार हैं ये उनके लिए लोगों की दीवानगी देख मालूम किया जा सकता है।
No Comments.