हैप्पी बर्थडे सैफ अली खान: बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई थी पहली फिल्म, ‘ये दिल्लगी’ से मिली पहचान
- 1 / 7
16 अगस्त 1970 को सैफ अली खान का जन्म क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और एक्ट्रेस शर्मिला टैगार के घर नई दिल्ली में हुआ था। अपनी मां के प्रोफेशन को अपनाते हुए सैफ ने यश चोपड़ा की 1993 में आई फिल्म परंपरा के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा। लेकिन एक्टर को सफलता ये दिल्लगी और मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी फिल्म के जरिए मिली। इस साल एक्टर अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। (Image Source: Express Archive)
- 2 / 7
फरहान अख्तर की दिल चाहता में सैफ अली खान ने समीर का किरदार निभाया था। लेकिन जब उन्हें पहली बार यह रोल ऑफर किया गया था तो एक्टर ने इसे ठुकरा दिया था। सीनियर एक्टर्स के समझाने के बाद उन्होंने इसके लिए हामी भरी थी। (Image Source: Express Archive)
- 3 / 7
विद्या बालन की फिल्म परिणीता के लिए सैफ अली खान पहली पसंद नहीं थे। निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा को लगा कि वो इस दमदार किरदार को निभा सकते हैं। जिसके बाद यह रोल उन्हें मिला। (Image Source: Express Archive)
- 4 / 7
कल हो ना हो में निभाए गए रोहित पटेल किरदार के लिए भी सैफ पहली पसंद नहीं थे। विवेक ओबेरॉय और अभिषेक बच्चन को पहले इसके लिए अप्रोच किया गया था। हालांकि यह रोल सैफ को मिला और इसके लिए उन्होंने फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड जीता। (Image Source: Express Archive)
- 5 / 7
1991 में सैफ ने एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ शादी की। हालांकि यह रिश्ता ज्यादा नहीं चला और दोनों ने 2004 में तलाक ले लिया। कपल के दो बच्चे इब्राहिम अली खान और सारा अली खान हैं। (Image Source: Express Archive)
- 6 / 7
अमृता से तलाक के बाद सैफ अली खान ने स्विस मॉडल रोजा कैटालानो को तीन साल तक डेट किया। पांच सालों तक करीना कपूर को डेट करने के बाद सैफ ने उनसे साल 2012 में शादी कर ली। दोनों का एक बेटा तैमूर अली खान पटौदी है। (Image Source: Express Archive)
- 7 / 7
बॉलीवुड में सैफ अली खान के योगदान को देखकर भारत सरकार ने उन्हें चौथे नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया है। इसके अलावा सैफ को एक राष्ट्रीय पुरस्कार सहित 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले हैं। (Image Source: Express Archive)
No Comments.