हैप्पी बर्थडे: बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित एक्ट्रेस हैं प्रीति जिंटा, 34 लड़कियों को लिया है गोद
- 1 / 7
प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी 1975 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में दुर्गानंद जिंटा और निलप्रभा जिंटा के घर हुआ था। उनके पिता भारतीय सेना में अधिकारी थे। लेकिन जब प्रीति 13 साल की थीं तब उनके पिता की कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल मां 2 सालों तक बिस्तर से उठ नहीं पाई थीं। इसकी वजह से जिंटा जल्दी-जल्दी से परिपक्व बनीं। (Image Source: Instagram)
- 2 / 7
1996 में दोस्त की बर्थडे पार्टी में उनकी मुलाकात एक निर्देशक से हुई। जिसकी वजह से उन्हें अपना पहला काम मिला। एक्ट्रेस का पहली बार कैमरा से सामना पर्क चॉकलेट के एड में हुआ था। (Image Source: Instagram)
- 3 / 7
प्रीति बॉलीवुड की पहली बहादुर एक्ट्रेस हैं जिसने कि अंडरवर्ल्ड के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने सेशन कोर्ट में इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें एक फोन आया था। जिसमें उस आदमी ने कहा- मैं भाई का आदमी रजाक बोल रहा हूं और मुझे 50 लाख रुपए चाहिए। उन्होंने बताया कि फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके की शूटिंग के लिए उन्हें जबरन वसूली के फोन आ रहे हैं। इसकी वजह से उन्हें गोडफ्रे माइंड ऑफ स्टील अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। (Image Source: Instagram)
- 4 / 7
90 के दशक में स्टीरियोटाइप इमेज को तोड़ते हुए प्रीति जिंटा ने क्या कहना फिल्म के जरिए अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। जिसमें उन्होंने कुंवारी मां का किरदार निभाया था। लेकिन क्या कहना थोड़ी देर से रिलीज हुई और इससे पहले उनकी फिल्म दिल से रिलीज हो गई। (Image Source: Instagram)
- 5 / 7
साल 2004 में प्रीति दो बार मौत से बच चुकी हैं। पहली बार 2004 में श्रीलंका के कोलंबों में हुए धमाके में जबकि दूसरी बार दिसंबर में थाईलैंड में आए सुनामी के दौरान। (Image Source: Instagram)
- 6 / 7
प्रीति जिंटा ऋतिक रोशन के बेहद करीब हैं। तारा रम पम पम में उन्हें रोशन के साथ काम करना था। लेकिन बात नहीं बनी। जिसके बाद दोनों को कोई मिल गया में साथ काम करने का मौका मिला। शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन के साथ उनकी काफी अच्छी दोस्ती है। (Image Source: Instagram)
- 7 / 7
साल 2009 में ऋषिकेश के मदर मिरेकल अनाथालय से प्रीति ने 34 लड़कियों को गोद लिया और उनकी पूरी जिम्मेदारी निभाने का फैसला किया। (Image Source: Instagram)