एक- दूजे के हुए Gauhar Khan और Zaid Darbar! देखें निकाह की खूबसूरत तस्वीरें
- 1 / 6
Gauhar Khan Nikah Photos- गौहर खान और ज़ैद दरबार ने एक - दूसरे को ऑफिशियली कुबूल कर लिया है, यानि कि दोनों ने आज निकाह कर लिया है। गौहर खान और ज़ैद दरबार का निकाह मुंबई के ग्रैंड मराठा होटल में संपन्न हुआ। परिवार की मौजूदगी में दोनों ने एक- दुसरे को क़ुबूल है! क़ुबूल है! कहा। ज़ैद और गौहर के शादी की बात करें तो उनकी शादी और बाकी के रस्मों को लेकर कई दिनों से मीडिया में बज़्ज बना हुआ है। उनके हल्दी, मेहंदी, संगीत सेरेमनी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। दोनों के परिवार वालों को खुशी भी तस्वीरों और वीडियोज़ में नज़र आई है।
- 2 / 6
बिग बॉस की विनर रहीं गौहर खान और म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार के बीच लॉकडाउन के दौरान नजदीकियां बढ़ीं।
- 3 / 6
दोनों ने एक - दूसरे को अच्छे से जानने - समझने के बाद शादी का फैसला किया।
- 4 / 6
कुछ दिनों पहले गौहर ने ज़ैद के साथ अपनी लव स्टोरी को दिखाता एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया था।
- 5 / 6
वीडियो स्टोरी देख फैंस को यह पता चला की ज़ैद और गौहर दोनों कैसे करीब आए थे।
- 6 / 6
गौहर और ज़ैद ने अपने सबसे खास दिन के लिए क्रीम कलर को चुना और दोनों क्रीम कलर के खूबसूरत पारंपरिक परिधान में दिखे। (All Photos - Viral Bhayani Instagram)